मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2 हजार के पार पहुंच गई. रात के करीब 9 बजे महाराष्ट्र सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में अब तक 2334 लोग COVID-19 से संक्रमित हुए हैं और 160 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 352 मामले पिछले 24 घंटे में आए हैं. आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां 150 नए मामले आए हैं और 9 लोगों की मौत हुई है.
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, अब तक 1549 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यहां अब तक 100 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक 141 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य हो चुके हैं.
बीएमसी ने दावा किया कि जान गंवाने वाले 9 में से सात लोगों को अन्य बीमारियां भी थीं जबकि अन्य दो लोगों की मुत्यु आयु संबंधी कारणों से हुई है. विज्ञप्ति के अनुसार, “यह देखा गया है कि कोविड-19 से मरने वाले 87 प्रतिशत लोग मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदयरोग आदि से भी पीड़ित थे वहीं 7-8 प्रतिशत लोग उम्रदराज थे.”
COVID-19: लॉकडाउन-2 में क्या कुछ बदल सकता है, पीएम मोदी के संबोधन से पहले चर्चा तेज