मुंबई: महाराष्ट्र में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि 1,362 नए मामले आए हैं, जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 18,120 हो गई.


कोरोना वायरस की वजह से मुंबई भी काफी प्रभावित हुआ है. शहर के आर्थर रोड जेल में 72 कैदी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. कैदियों के अलावा जेल के सात कर्मचारी को भी कोरोना संक्रमण हुआ है. आर्थर रोड जेल से 200 सैंपल कलेक्ट किए गए थे.


धारावी में 50 नए मामले
मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के आज 50 नए मामले सामने आए. इसके बाद क्षेत्र में कुल मामले बढ़कर 783 हो गए. बीएमसी ने इसकी जानकारी दी.


प्रवासी मजदूर
राजेश टोपे ने प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए नए नियम की भी जानकारी दी. टोपे ने कहा, ''जो प्रवासी मजदूर अपने मूल स्थानों पर लौटना चाहते हैं, उन्हें अब से मेडिकल सर्टिफिकेट खरीदने की जरूरत नहीं है. उनकी सिर्फ थर्मल जांच की जाएगी. डॉक्टरों के क्लीनिक के बाहर बड़ी कतार से बचने के लिए यह फैसला लिया गया.''


CM ठाकरे ने की बैठक
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश में कोरोना वायरस की स्थिति पर चर्चा के लिए वीडियो कांफ्रेंस के जरिये विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात की. मुख्यमंत्री के कार्यालय में एक अधिकारी ने बताया कि कुछ नेता यहां मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में एकत्रित हुए जबकि मुख्यमंत्री ठाकरे समेत अन्य नेताओं ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये इस बैठक में भाग लिया.


उप मुख्यमंत्री अजित पवार, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट और पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चह्वाण बैठक में सरकार की तरफ से हिस्सा ले रहे थे. विपक्ष की ओर से बीजेपी के देवेंद्र फडणवीस, मनसे प्रमुख राज ठाकरे, वीबीए नेता प्रकाश अम्बेडकर, पीआरपी नेता जोगेंद्र कावड़े समेत अन्य नेताओं ने हिस्सा लिया.


COVID 19: कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा के इस्तेमाल को जापान ने दी मंजूरी