मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना के नए 55 हजार 469 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 31,13,354 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 297 लोगों की मौत हुई है.


राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद महाराष्ट्र में 34,256 लोग ठीक हुए है. अब तक इस वायरस से 25,83,331 लोग रिकवर हो चुके हैं. राज्य में कोरोना वायरस ने  56,330 लोगों की जान ले ली है.


महाराष्ट्र में सोमवार को 47 हजार 288 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और 155 मरीजों की मौत हुई. वहीं रविवार को राज्य में संक्रमण के 57,074 नए मामले सामने आए थे. जो किसी एक दिन में राज्य में सर्वाधिक संख्या थी.


मुंबई में कोरोना की स्थिति


पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 10 हजार 30 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के सामने आने के बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 72 हजार 332 हो गई है. इलाज के बाद एक दिन में अस्पताल से 7019 लोगों को छुट्टी दी गई है. वहीं 31 और मरीजों की मौत हुई है. मुंबई में इस वायरस की वजह से कुल 11 हजार 828 लोगों की मौत हो चुकी है.


इस बीच महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिला प्रशासन ने बाहर से आने वालों के लिए आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया है. कोल्हापुर कलेक्टर दौलत देसाई ने मंगलवार को कहा, “जिले में कोविड-19 का प्रसार अभी कम है लेकिन पुणे, सांगली और सतारा जैसे पड़ोसी जिलों में संक्रमण के अधिक मामले सामने आ रहे हैं.”


दौलत देसाई ने कहा कि जो लोग कोल्हापुर जिले में आना चाहते हैं उन्हें आगमन से 48 घंटे पहले आरटी पीसीआर जांच करानी होगी और ‘निगेटिव’ रिपोर्ट साथ लानी होगी. उन्होंने कहा कि टीके की दूसरी खुराक ले चुके लोगों के लिए यह अनिवार्य नहीं होगी.


सभी उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मांग पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिया ये जवाब