मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 15 हज़ार 602 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 22 लाख 97 हज़ार 793 पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकरी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में और 88 लोगों की महामारी से मौत होने की पुष्टि हुई है.


राज्य के अस्पतालों से शनिवार को कोरोना वायरस के 7 हज़ार 461 मरीजों को छुट्टी दे दी गई. इसके साथ ही राज्य में इस रोग से उबरने वालों की संख्या बढ़ कर 21 लाख 25 हज़ार 211 पहुंच गई. राज्य में अब 1 लाख 18 हज़ार 525 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. राज्य में सर्वाधिक नए मामले नागपुर शहर में सामने आये हैं, जो 1 हज़ार 828 है. मुंबई में 1 हज़ार 709 और पुणे शहर में 1 हज़ार 667 कोरोना के नए मामले सामने आए.





स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र के विभिन्न संभागों में पुणे संभाग के जिलों में सर्वाधिक नए मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि पुणे जिले में पिछले 24 घंटे में 3 हज़ार 73 नए मामले सामने आए. वहीं, नासिक जिले में 1 हज़ार 522 नए मामले सामने आए हैं.


शुक्रवार को भी आए थे 15 हज़ार केस
शुक्रवार को पूरे राज्य में कोरोना के 15,817 नए मामले सामने आए वहीं, 56 लोगों की मृत्यु हो गई. मुंबई में सिर्फ शुक्रवार को 1,646 मामले सामने आए, वहीं नागपुर में 2000 का आंकड़ा पार हो चुका है. पुणे शहर में 2,423 कोरोना के मामले बढ़े हैं. नाशिक में 1135 नये मामले देखने को मिले.


बंगाल चुनाव: TMC में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, बीजेपी पर हुए हमलावर