नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर से अब तक सबसे अधिक प्रभावित रहे महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से नए मामलों में कमी देखी जा रही है. साथ राजधानी मुंबई में भी आज 2 मार्च के बाद सबसे कम केस सामने आए. हालांकि इस दौरान मुंबई में टेस्ट की संख्या कम हुई है, पिछले महीने रोज़ाना करीब 50 हज़ार टेस्ट किए जा रहे थे, लेकिन अब शहर में लगभग 20 से 25 हज़ार टेस्ट ही किए जा रहे हैं.
आज कितने मामले आए
महाराष्ट्र में आज पिछले 24 घंटों के दौरान 28,438 नए मामले सामने आए, जबकि इतने ही वक्त में 679 कोरोना संक्रमित मरीज़ो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इस दौरान 52,898 मरीज़ कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हुए. राज्य में कोरोना संक्रमण को मात देने वालों की कुल तादाद अब 49,27,480 हो गई है. हालांकि मौतों का आंकड़ा 83,777 तक जा पहुंचा है.
राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 54,33,506 हो गया है. आज एक्टिव मरीज़ों की संख्या घटकर 4,19,727 हो गई.
मुंबई में ढाई महीने बाद 1000 से कम केस
कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मुंबई के लिए कुछ राहत की खबर आई है. आज करीब ढाई महीने बाद शहर में कोरोना संक्रमण के नए मामले 1 हज़ार से कम आए. पिछले 24 घंटों के दौरान शहर में 953 नए मरीज़ों की पुष्टि हुई, जबकि इस दौरान 2,258 मरीज़ों कोरोना से ठीक हुए. बता दें कि 2 मार्च को मुंबई में कोरोना के 849 मरीज़ मिले थे.
आज शहर में कोरोना के चलते 44 और मरीज़ों की जान चली गई, जिसके बाद मुंबई में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14,352 तक पहुंच गई. फिलहाल मुंबई में 32,925 एक्टिव केस हैं. यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा 6,90,889 हो गया है, जिसमें से 6,41,598 लोग कोरोना संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे हैं.
मुंबई में कितने टेस्ट हुए
बीएमसी के आंकड़ों के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी में सोमवार शाम से अब तक कोरोना के 17,920 टेस्ट किए गए हैं. अब मुंबई में कोरोना सैंपलों की जांच का आंकड़ा 59,34,165 हो गया है.
कोरोना से निपटने के लिए रोज होंगे 45 लाख टेस्ट, वैरिएंट्स की निगरानी के लिए खुलेंगी 17 नई लैब: सरकार