नई दिल्ली: एक वक्त पर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बुरी तरह प्रभावित रहे महाराष्ट्र में अब संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है. इस बीच राज्य में आज कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई. महाराष्ट्र में आज 233 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या  1,00,130 तक जा पहुंची.


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 12,557 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इतने ही वक्त में 14,433 मरीज़ ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो गए, जिसके बाद अब रिकवर करने वालों की कुल संख्या 55,43,267 हो गई है. राज्य में अब रिकवरी रेट 95.05% और मृत्यु की दर 1.72 प्रतिशत है. राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1,85,527 है.



मुंबई में भी घट रहे केस


मुंबई में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 786 नए मामले सामने आए और इतने ही वक्त में 20 मरीज़ों की मौत हो गई. शहर में कोरोना से संक्रमित होने वालों का कुल आंकड़ा आज 7,10,643 तक पहुंच गया. मौतों की संख्या अब 14,971 पर जा पहुंची है.


पाबंदियों में ढील पर सीएम उद्धव की दो टूक


पाबंदियों में ढील को लेकर आज सीएम उद्धव ठाकरे ने साफ किया कि कोरोना का संकट अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि राज्य में पाबंदियों खत्म नहीं किया गया है. जिला स्तर पर प्रशासन स्थिति को देखते हुए पाबंदी के संबंध में निर्णय लेगा. उन्होंने कहा कि कहीं भी भीड़ और कोरोना संबंधित नियम तोड़ना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.