मुंबई: महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 49 हज़ार 447 नए संक्रमण के मामले सामने आए और इसी दौरान कोरोना संक्रमित 277 मरीज़ों की मौत हो गई. इन नए मामलों के साथ अब राज्य में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 29 लाख 53 हज़ार 523 तक जा पहुंचे हैं.


277 मौतों के साथ अब महाराष्ट्र में मरने वालों का कुल आंकड़ा 55 हज़ार 656 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोरोना को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या 37 हज़ार 821 रही. इसके साथ ही राज्य में अब कुल ठीक हुए लोगों की संख्या 24 लाख 95 हज़ार 315 हो गई है. फिलहाल राज्य में अब कोरोना संक्रमण के 4 लाख 1 हज़ार 172 एक्टिव मरीज़ हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.


मुंबई में आए रिकॉर्ड 9 हज़ार से ज्यादा केस


महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी आज कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले आए. आज शहर में 9 हज़ार 90 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए. इसी दौरान 27 लोगों की मौत भी हुई. शहर में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 हज़ार 322 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं. मुंबई में मौतों का कुल आंकड़ा 11 हज़ार 751 तक जा पहुंचा. इसके साथ ही कुल रिकवरी यानी ठीक होने वालों की संख्या 3 हज़ार 66 हज़ार 365 हो गई है.


पहली से 8वीं तक की परीक्षाएं रद्द


कोरोना के बेकाबू होने के चलते राज्य सरकार ने आज महाराष्ट्र में पहली से 8वीं तक की कक्षा की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि कक्षा 1 से 8वीं तक के महाराष्ट्र राज्य के सभी छात्रों को बिना किसी परीक्षा के अगली कक्षा में पदोन्नत कर दिया जाएगा.


दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, लगातार दूसरे दिन आए 3500 से ज्यादा केस, 10 मरीज़ों की मौत