Maharashtra Corona Case: महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) का खतरा मंडराने लगा है, मंगलवार 26 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के आंकड़े सभी को चौंका रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की इस रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि राज्य में मंगलवार के दिन बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,135 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में 12 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.


महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Maharashtra Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 14,092 पहुंच गई है. आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को महाराष्ट्र में 2,565 कोरोना संक्रमित इलाज और आइसोलेशन के बाद इससे उबर चुके हैं. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना संक्रमण से ठीक मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 78,75,009 हो गई और ठीक होने की दर 97.98 प्रतिशत हो गई है.


देशभर में सामने आए 14 हजार से ज्यादा नए मामले


फिलहाल भारत में मंगलवार को बीते 24 घंटों के दौरान 14,830 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार इस दिन भारत में कोरोना संक्रमण से कुल 36 मौतें हुईं. वहीं इस दौरान 18,159 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं.


दिल्ली में सामने आए 781 नए मामले


वहीं बात अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) की करें तो यहां पर मंगलवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 781 नए मामले दर्ज किए गए. दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मंगलवार को 2 लोगों की मौत भी हुई,  इस दौरान दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट  6.40 फीसदी रहा. इस समय दिल्ली में कोरोना संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 2,862 पहुंच गई है.


इसे भी पढ़ेंः
Congress Protest: नागपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान स्क्रैप गाड़ी लाकर जलाई गई? पुलिस ने शुरू की जांच


Akasa Air: राकेश झुनझुनवाला समर्थित Akasa Air 19 अगस्त से बैंगलुरू - मुंबई के बीच भरेगी उड़ान