Mumbai COVID-19: महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस बीच मुंबई महानगर पालिका की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने कहा है कि अभी कोरोना की तीसरी लहर आ गई है ये कहना जल्दबाजी होगी. राज्य सरकार, महानगर पालिका तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रयास कर रही है. एयरपोर्ट पर विदेशों से आनेवाले यात्रियों के टेस्ट के लिए भी एसओपी जारी किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन किसी को भी नही चाहिए. ये सिर्फ मुख्यमंत्री, बीएमसी (BMC) की जिम्मेदारी नहीं है. लोगों को भी कोरोना के प्रति सावधान रहना होगा. कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी.


20 हजार से ज्यादा मामले आने पर लगेगा लॉकडाउन


मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Kishori Pednekar) ने आगे कहा कि केंद्र की गाइडलाइंस के मुताबिक अगर रोजाना शहर में 20 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आते हैं तो ऐसी स्थिति में लॉकडाउन (Lockdown) या मिनी लॉक डाउन लगाया जा सकता है. सभी राजनीतिक दलों को भी साथ आना चाहिए. शादी-विवाह में लोग जाने से बचें तो अच्छा है. जो नियम बनाये गए है लोग उसके हिसाब से ही शादी-विवाह का आयोजन करें. उन्होंने कहा कि बच्चों के वैक्सीनशन को लेकर कोई गलतफहमी ना फैलाएं. ज्यादा से ज्यादा संख्या में बच्चे वैक्सीन लें.
 
धारावी अभी भी चिंता का विषय


इसके साथ ही मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने भी कहा कि धारावी अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है. लेकिन धारावी के लोग भी समझदार हैं. बीएमसी (BMC) के अधिकारी भी धारावी में अच्छा काम कर रहे हैं. धारावी में हमने कई बार शून्य का आंकड़ा हासिल किया है. कोर्डिलिया से आने वाले सभी यात्रियों को उनकी इच्छा के हिसाब से या तो होटल या फिर हमारे कोविड सेंटर में रखा जाएगा. वहां भी उनका टेस्ट होगा और पॉजिटिव पाए जाने पर 7 दिन तक उन्हें वहीं क्वारंटाइन (quarantine) रखा जाएगा. केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो चुकी है. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 568 और 382 मामले सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें:


Maharashtra News: महाराष्ट्र में बढ़े पतंग और मांझो के दाम, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की तस्वीरों वाली पतंग बनी आकर्षण का केंद्र