मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के मुताबिक, 16 अगस्त को राज्य में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 5,95,865 तक थी, जो पिछले 24 घन्टे में 8,493 मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद आज 6,04,358 हो गई है.


राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,55,268 है. वहीं अब - तक पूरे राज्य में 20,265 लोगों की मौत हुई है.मुंबई में 24 घन्टे के भीतर 40 मौतें हुई हैं और अब-तक मुम्बई में कुल 7173 मौत हो चुकी है.


पिछले 24 घंटों में पूरे राज्य में 8,493 नए मामले सामने आये है. जिनमें से महज मुम्बई में 24 घन्टे के भीतर 753 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में आज कुल 228 मरीजों की मौत हुई है.


मुम्बई में आजतक कुल मरीजों की संख्या 1,29,479 तक पहुंच गई है. महज मुम्बई में अब 17,704 मरीज एक्टिव बताये गये है. वहीं आज 11,391 मरीज ठीक होकर घर गए है यानि कि अब ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,28,514 तक पहुंच गई है.


आज तक पूरे राज्य में 32,06,248 लोगों के नमूने में से 6,04,358(18.8प्रतिशत) लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल पूरे राज्य में तकरीबन 10,53,659 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है.


वहीं पूरे राज्य में 37,556 लोगों को इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 70.9 प्रतिशत बताई गई है. राज्य में मृत्य की दर-3.35 प्रतिशत है.


सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला, क्या है वायरल हो रहे काले बैग का रहस्य? जानिए