क्या महाराष्ट्र के लोगों को जल्द Mask से मिलेगी आजादी? जानें क्या बोले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री
Covid-19 Maharashtra: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. राज्य सरकार धीरे-धीरे प्रतिबंधों में छूट दे रही है. अब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री ने एक बड़ा बयान दिया है.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (Rajesh Tope) ने कहा कि लोगों को जल्द ही मास्क से राहत दिलाने के लिए उद्धव सरकार लगातार प्रयास कर रही है. टोपे ने कोल्हापुर में गुरुवार को कहा कि केंद्र और राज्य के कोविड टास्क फोर्स से इस बारे में चर्चा की जा रही है, ताकि इस बारे में फैसला लिया जा सके. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दर अब करीब 1% पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि कई देशों ने अब अपने नागरिकों को मास्क लगाने की अनिवार्यता से छूट दे दी है.
राजेश टोपे ने कहा कि, "हमने हाल ही में कैबिनेट मीटिंग में राज्य को मास्क फ्री बनाने पर चर्चा की. यूके समेत तमाम देशों ने अपने नागरिकों को मास्क से आजादी दे दी है. हमने केंद्र और राज्य के कोविड टास्क फ़ोर्स से इस बात पर जानकारी मांगी है कि यह कैसे हासिल किया जा सकता है." हालांकि उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की ज्यादा जनसंख्या की वजह से इस फैसले को लेने में कुछ वक्त लग सकता है. महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 6248 मामले दर्ज किए गए, जो बुधवार की अपेक्षा 894 कम हैं. राज्य में करीब 2 महीनों बाद पॉजिटिविटी रेट 1% के आसपास पहुंच गया है और रिकवरी रेट भी काफी बेहतर है. लगातार कोरोना की स्थिति सुधर रही है और यही वजह है कि सरकार राहत देने पर विचार कर रही है.
महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद सरकार कई तरह के प्रतिबंध खत्म करने पर विचार कर रही है. राज्य में स्कूल और कॉलेज खोलने का फैसला पिछले महीने किया गया था. रेस्टोरेंट्स और थिएटर को 50 फ़ीसदी क्षमता के साथ खोला जा रहा है और जल्द ही और छूट दी जा सकती है. इसके अलावा भी तमाम पाबंदियों को खत्म कर दिया गया है और लोगों को इससे काफी राहत मिली है.
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Election 2022: अल्मोड़ा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- कांग्रेस की नीति रही है- 'सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट'
Hijab Row: प्रदर्शन कर रही 6 लड़कियों के फोन नंबर सोशल मीडिया पर किए गए शेयर, माता-पिता का आरोप