Maharashtra Crime News: मुंबई में दुष्‍कर्म के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं. एक मामला, वडाला टीटी पुलिस स्‍टेशन, तो दूसरा मुंबई के एंटॉप हिल पुल‍िस स्‍टेशन के अंतर्गत सामने आया है.  


पहला मामला, मुंबई के वडाला टीटी पुलिस स्टेशन के तहत 4 साल की बच्ची से रेप का सामने आया. लड़की की मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है. उसकी आईपीसी और पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तारी की गई और कोर्ट में पेश किया गया. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया.  


वडाला टीटी पुलिस स्टेशन से प्राप्‍त जानकारी मुताबिक, बच्ची को अकेला देखकर आरोपी उसे एक फैक्ट्री में ले गया और पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता की मां ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. श‍िकायत के आधार पर पुल‍िस ने मामला दर्ज कर ल‍िया. पुलिस ने बताया कि आरोपी पीड़ित लड़की का परिचित है और उसने इस बात का फायदा उठाया.  


मुंबई के एंटॉप हिल में नाबाल‍िग से दुष्‍कर्म  


मुंबई के एंटॉप हिल पुलिस स्टेशन में एक नाबालिग लड़की से भी दुष्‍कर्म की दूसरी वारदात सामने आई है. श‍िक्षक ने ट्यूशन के बहाने 16 साल की लड़की के साथ गलत काम क‍िया. 


लड़की की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज 


लड़की प्राइवेट ट्यूशन के लिए एक शख्स के पास जा रही थी. आरोपी ने ट्यूशन के बहाने लड़की के करीब आने की कोशिश की. घटना तब सामने आई जब छात्रा ने क्लास में आना बंद कर दिया और पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को बताई. पुलिस ने लड़की की शिकायत पर छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें: MP Election Result 2023: मध्य प्रदेश में हार का इफेक्ट, कांग्रेस आलाकमान ने मांगा कमलनाथ का इस्तीफा