Maharashtra Crime: मां को पहले किया लहूलुहान, फिर सूखी लकड़ियों पर लिटाकर लगा दी आग, महाराष्ट्र में कलयुगी बेटे की खौफनाक करतूत
Man Youth Put Mother On Fire: मां को आग के हवाले करने के बाद 26 वर्षीय शख्स फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे जंगल में घेरकर गिरफ्तार कर लिया है. हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
Maharashtra Youth Put Mother On Fire: महाराष्ट्र में कलयुगी बेटे की एक खौफनाक करतूत सामने आई है. 26 वर्षीय शख्स ने खाना परोसने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद अपनी ही मां को आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने बताया है कि बुधवार (25 अक्टूबर) को वारदात के समय गंभीर रूप से झुलसी महिला ने आज (26 अक्टूबर) गुरुवार की सुबह अलीबाग के सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है.
महिला की पहचान चंगुना नामदेव खोत के रूप में हुई है, जबकि आरोपी बेटे का नाम जयेश है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे घेर कर जंगल से धर दबोचा है.
खौफनाक तरीके से मां को उतारा मौत के घाट
न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के रेवदंडा के पास नवखार गांव में हुई. मंगलवार शाम खाना बनाने को लेकर शख्स का अपनी मां के साथ विवाद हो गया था. उस बुजुर्ग महिला ने शायद ही सोचा होगा कि नौ महीने तक कोख में ढोने के बाद जिस जिगर के टुकड़े को मिन्नतों से पाल-पोसकर बड़ा किया था, उसी के हाथों उसकी ऐसी खौफनाक परिणति होगी.
पुलिस ने बताया है कि खाना परोसने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद आग बबूला हुए शख्स ने पहले मां की पिटाई की और उसके बाद जब वह लहुलुहान होकर घर में गिर पड़ी तो निर्दयी बेटा, बुजुर्ग को घसीटते हुए घर की खुली जगह में ले गया. वहां सुखी लड़कियां इकट्ठा कर मां को आग लगा दी.
महिला के चीखने की आवाज सुन जुटे पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस
बुजुर्ग महिला के बेतहाशा चीखने-चिल्लाने और शोरगुल की आवाज सुनने के बाद जुटे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी. जानकारी मिलने के बाद रावदंडा पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को अस्पताल ले गये जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया है. पुलिस ने जयेश के खिलाफ हत्या की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है.
ये भी पढ़ें :Thane Crime News: महाराष्ट्र के ठाणे में चौकीदार ने कुत्ते के साथ किया अप्राकृतिक यौनाचार, केस दर्ज