Maharashtra Crisis: 'नदी, पहाड़, वादी में 11 जुलाई तक करें आराम', सु्प्रीम कोर्ट के आदेश के बाद संजय राउत ने कसा बागी विधायकों पर तंज
Maharashtra Crisis: शिवसेना सांसद संजय राउत ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकनाथ शिंदे को लेकर कहा कि मुझे उनसे व्यक्तिगत तौर पर नाराजगी नहीं है.
Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) संकट पर शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आज एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) समेत बागी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि, 'इनको नदी, पहाड़, वादी में आराम करने का कोर्ट ने समय दिया है.' संजय राउत ने कहा कि वो 11 जुलाई तक आराम करें.
हालांकि, संजय राउत ने इस दौरान गुवाहाटी में डेरा डाले सभी विधायकों को बागी नहीं बताया. उन्होंने कहा कि, 'वहां बैठे सभी विधायक बागी नहीं है. इनमें से कुछ ऐसे हैं जो हमसे लगातार संपर्क में हैं और उनका परिवार भी हमसे टच में है.' राउत ने कहा कि, 'इन सभी की असल तस्वीर तब साफ होगी जब ये मुंबई आएंगे.'
एकनाथ शिंदे से व्यक्तिगत नाराज़गी नहीं- संजय राउत
संजय राउत ने मीडिया से बाद करते हुए एकनाथ शिंदे को सहकारी बताया. उन्होंने कहा कि, भले ही स्थिति इस वक्त कैसी भी हो वो अभी भी हमारे सहकारी हैं, दोस्त हैं. हम अयोध्या में हम साथ थे. उन्होंने हा कि एकनाथ शिंदे से मेरी व्यक्तिगत नाराज़गी नहीं है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर पूछे एक सवाल पर जवाबद देते हुए संजय राउत ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नसीहत दी है. उन्होंने कहा देवेंद्र फडणवीस को मैं दोस्त के तौर पर सलाह देना चाहता हूं कि वो इस सब में ना फंसे. वो दूर रहें. नहीं तो उनकी छवि खराब होगी.
ईडी समन पर संजय राउत ने कहा...
इसके अलावा जब मीडिया ने संजय राउत से ईडी समय पर बात की तो उन्होंने कहा कि अगर ईडी मुझे गिरफ्तार करना चाहती है तो करें. मुझे भी कानून पता है. उन्होंने कहा मैं देश के लिए जेल जाने को तैयार हूं. राउत ने इसे दूसरा स्वतंत्रता संग्राम बताया.
यह भी पढ़ें.