Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान को लेकर विरोधियों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) को घेरने की कोशिश की है. असम कांग्रेस (Assam Congress) ने सीएम के होटलों में मेहमानों के आने से राजस्व मिलने वाले बयान की काफी आलोचना की थी. इस पर हिमंत बिस्वा सरमा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी (Guwahati) के अंदर 200 होटल हैं और सभी में मेहमान हैं. अब असम में बाढ़ (Assam Flood) आई है तो क्या बाढ़ का हवाला देकर मैं लोगों को होटलों से बाहर भेज दूं? सीएम ने कहा कि असम के लोग उनका बिल नहीं दे रहे बल्कि उनसे पैसा ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे कहा कि इसमें हमारा फायदा हो रहा है. महाराष्ट्र में भाजपा का शिवसेना के बागी विधायक समर्थन करे या ना करें, इसका मुझसे क्या लेना-देना. मैं तो बस इतना ही कहना चाहता हूं कि अगर असम में कोई मेहमान आया है तो उसे सुरक्षा और सहुलियत मिलनी चाहिए. हमारा काम बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को सुरक्षा देना है. कल कांग्रेस आयेगी तो उनका भी स्वागत करूंगा. मैं शुक्रगुजार हूं कि यहां शिवसेना आई, इसकी वजह से असम की बाढ़ बड़े पैमाने पर खबरों में आई है.
कोई होटल में रहेगा तो उससे राज्य को ही पैसा मिलेगा- सीएम
इससे पहले हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि असम एक पर्यटक स्थल के तौर पर अपनी अलग पहचान रखता है और राज्य में कई प्रकार के अच्छे होटल भी हैं. राज्य में बाढ़ हुई है ऐसे में अगर कोई होटल में रहेगा तो उससे राज्य को ही पैसा मिलेगा. यहां होटल में कोई भी मेहमान आकर ठहर सकता है. दूसरे राज्यों के विधायक भी यहां आकर रह सकते हैं.
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने साधा निशाना
वहीं सीएम के बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने राज्य और केंद्र सरकार दोनों पर निशाना साधा था. गौरव गोगोई ने कहा कि पीएम मोदी को राज्य का दौरा करना चाहिए और विशेष पैकेज की घोषणा करनी चाहिए, लेकिन वह महाराष्ट्र सरकार को गिराने में व्यस्त हैं. गोगोई ने आगे कहा कि भाजपा सत्ता के लिए अंधी हो गई है और उनके लिए केवल सत्ता ही सब कुछ है. केंद्र सरकार को असम में बाढ़ की स्थिति कोई परवाह नहीं है. उसे केवल महाराष्ट्र में सरकार गिराने और असम में विधायकों को छुपाने की परवाह है.
सीएम पर कसा था तंज
उन्होंने सीएम पर तंज कसते हुए कहा था असम के सीएम क्या कह रहे हैं? लोग बाहर से आएंगे और होटलों में रहेंगे तब असम को राजस्व मिलेगा. क्या यह मजाक है? क्या होटल के कमरों से मिला किराया असम में लोगों को बचाने वाला है. गोगोई ने सीएम से पूछा कि क्या बाढ़ पीड़ितों के लिए कोई पैकेज तैयार किया गया है? क्या पीएम से आर्थिक मदद मांगी गई है?
बाढ़ पीड़ितों को नजरअंदाज करने का लगाया आरोप
वहीं असम कांग्रेस (Assam Congress) अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा था कि बाढ़ से तबाह हुए 54 लाख लोगों को नजरअंदाज करते हुए असम के सीएम (Himanta Biswa Sarma) महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधायकों खातिरदारी करने में व्यस्त हैं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र की एमवीए सरकार से बगावत करने के बाद एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सहित महाराष्ट्र के 46 से ज्यादा विधायक गुवाहाटी के होटल रेडिसन ब्लू में ठहरे हुए हैं. इनमें से अधिकतर विधायक शिवसेना (Shiv Sena) के हैं.
ये भी पढ़ें-
Maharashtra Political Crisis: शिवसेना से बगावत के बाद नई पार्टी बनाने की कोशिश में जुटे एकनाथ शिंदे, ये होगा नाम
Explainer: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट हुआ तो कौन साबित कर पाएगा बहुमत, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण?