Maharashtra Floor Test: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कल फ्लोर टेस्ट होगा. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार से बहुमत साबित करने के लिए कहा है. वहीं, अब से कुछ देर पहले शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने बागी विधायकों के साथ कामाख्या मंदिर के दर्शन किए. मंदिर से निकलने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं कल फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई जाऊंगा.
एकनाथ शिंदे ने कहा, मैं कामाख्या मंदिर के दर्शन के लिए आया हूं. यहां महाराष्ट्र की शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करने आया हूं. मैं और सभी विधायक कल फ्लोर टेस्ट के लिए मुंबई जाएंगे.
राज्यपाल के लिखे पत्र में कहा...
राज्यपाल कोश्यारी के सरकार को लिखे पत्र में कहा गया है कि, 7 निर्दलीय विधायकों ने मुझे पत्र लिखकर कहा कि मुख्यमंत्री बहुमत खो चुके हैं इसलिए फ्लोर टेस्ट करना जरुरी है. 30 तारीख को फ्लोर टेस्ट के लिए सदन बुलाई जाए साथ ही विधानभवन के बहार और अंदर कड़ी सुरक्षा होनी चाहिए. पत्र में आगे लिखा गया है कि, सदन की कारवाही का सीधा प्रसारण सुनिश्चित किया जाए.
महाराष्ट्र सरकार का गिरना लगभग तय
महाराष्ट्र की सियासत के लिए अगले दो-तीन काफी अहम माने जा रहे हैं. बीजेपी इस वक्त सूपर एक्टिव दिख रही है. मंगलवार फडणवीस ने गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा से दिल्ली में मुलाकत की. रात को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर फ्लोर टेस्ट की मांग की और अब वो मुंबई में बीजपी विधायक दल के साथ अहम बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि, उद्धव ठाकरे को सत्ता से बेदखल करने की पूरी तैयारी हो चुकी है. मिली जानकारी के मुताबिक आज होने वाली बैठक में विधायकों से विधानसभा सत्र के लिए तैयार रहने के लिए कहा जाएगा.
यह भी पढ़ें.