Maharashtra Crisis: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना पहुंची सुप्रीम कोर्ट, शाम 5 बजे होगी सुनवाई
Maharashtra Crisis: उद्धव सरकार के फ्लोर टेस्ट के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई करने को सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. सुनवाई शाम 5 बजे होगी.
![Maharashtra Crisis: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना पहुंची सुप्रीम कोर्ट, शाम 5 बजे होगी सुनवाई Maharashtra Crisis Shiv Sena reaches Supreme Court against floor test hearing will be held at 5 pm ann Maharashtra Crisis: फ्लोर टेस्ट के खिलाफ शिवसेना पहुंची सुप्रीम कोर्ट, शाम 5 बजे होगी सुनवाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/24/f416acd3951dbb1f7fce5215fc18deab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra Crisis: महाराष्ट्र (Maharashtra) में उद्धव सरकार के फ्लोर टेस्ट के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में तैयार हो गया है. सुनवाई शाम 5 बजे होगी. कोर्ट ने शिवसेना (Shiv Sena) की तरफ से याचिका दाखिल करने वाले वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) से कहा है कि वो दोपहर 3 बजे तक कोर्ट समेत सभी पक्षों को अपनी याचिका कॉपी उपलब्ध करवा दें.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 39 विधायकों के सरकार से अलग होने के बाद यह माना जा रहा है कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी की सरकार अल्पमत में है. अब राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी उद्धव ठाकरे से कह दिया है कि वह कल यानी गुरुवार, 30 जून को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करें. इसके खिलाफ शिवसेना के चीफ व्हिप सुनील प्रभु सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं.
कोर्ट आज शाम ही सुनवाई करें- शिवसेना
आज सुनील प्रभु की तरफ से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जमशेद पारदीवाला की अवकाशकालीन बेंच के सामने मामला रखा. सिंघवी ने कहा कि याचिका दाखिल करने से जुड़े सभी औपचारिकताएं अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन मामले पर तत्काल सुनवाई जरूरी है. इसलिए, कोर्ट आज शाम ही सुनवाई करें. सिंघवी ने कहा कि जिन विधायकों के खिलाफ अयोग्यता के कार्रवाई लंबित है, उन्हें भी कल वोट डालने का मौका मिलेगा. इस तरह से कि सारी प्रक्रिया अवैध होगी.
एकनाथ शिंदे के वकील ने किया विरोध
एकनाथ शिंदे के वकील नीरज किशन कौल ने इसका विरोध करते हुए कहा कि सरकार को फ्लोर टेस्ट के लिए कहना राज्यपाल का विशेषाधिकार है. सिंघवी विधायकों की अयोग्यता का मसला उठाकर कोर्ट को गुमराह कर रहे हैं. मामले को आज ही सुनना जरूरी नहीं है. याचिका की कॉपी भी अभी किसी पक्ष को नहीं मिली है. ऐसे में कोर्ट कल सुनवाई करे.
कोर्ट ने कहा...
इस पर 2 जजों की बेंच की अध्यक्षता कर रहे हैं जस्टिस सूर्यकांत ने कहा, "हम सिंघवी की तरफ से उठाई जा रही बात से सहमत हो या नहीं, लेकिन इससे असहमत नहीं हुआ जा सकता है कि मामले को तुरंत सुने जाने की जरूरत साफ नजर आ रही है. ऐसे में यह सुनवाई आज ही होगी. जजों ने अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि वह 3 बजे तक कोर्ट के अलावा मामले से जुड़े सभी पक्षों को याचिका की कॉपी उपलब्ध करा दें। शाम 5 बजे मामले को सुना जाएगा.
सिंह ने कहा कि वह 3 बजे तक याचिका की कॉपी सभी पक्षों को देने की पूरी कोशिश करेंगे. हालांकि, इसमें 4 बजे तक का समय भी लग सकता है। इस पर जजों ने कहा कि आप कॉपी उपलब्ध करवाने की कोशिश कीजिए. 5 बजे या उसके बाद मामले की सुनवाई कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)