मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं. यही नहीं इस वक्त सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी महाराष्ट्र में ही है. कोरोना से सबसे ज्यादा मौत भी महाराष्ट्र में ही हुई है. इसके बावजूद लोग कोविड नियमों का पालन नहीं रहे हैं. हर दिन मुंबई, पुणे समेत दूसरे शहरों से बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग और नियमों का उल्लंघन करते लोगों की तस्वीरें सामने आ रही हैं.


आज राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बावजूद लोग मुंबई की दादर सब्जी मं​डी में कोविड नियमों का उल्लंघन करते दिखे. वहीं मुंबई के चेंबूर वाशी नाका म्हाडा कॉलोनी में एक खुले बाजार में भी भारी भीड़ देखने को मिली. देश में कोरोना वायरस के 61 फीसदी एक्टिव केस अकेले महाराष्ट्र से हैं.





महाराष्ट्र में शुरुआत से अबतक एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए
महाराष्ट्र में गुरुवार को कोविड-19 के 43,183 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 28,56,163 हो गई है. महामारी की शुरुआत के बाद से राज्य में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले आए हैं. राज्य में संक्रमण से 249 और मरीजों की मौत हो गयी. इस तरह , पिछले साल अक्टूबर के बाद से एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. संक्रमण से राज्य में अब तक कुल 54,898 लोग दम तोड़ चुके हैं.


हालांकि राज्य में 32,641 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ अब तक 24,33,368 लोग ठीक हो चुके हैं. लेकिन राज्य में फिलहाल 3,66,533 मरीजों का अभी उपचार चल रहा है. इससे पहले 28 मार्च को संक्रमण के सबसे ज्यादा 40,414 मामले आए थे. संक्रमण से 249 मौतों में से पिछले 48 घंटे में 140 लोगों की मौत हुई जबकि 109 लोगों की मौत पिछले हफ्ते हुई.


मुंबई में कोरोना की स्थिति
मुंबई में संक्रमण के 8646 नए मामले आए हैं. महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए हैं. शहर में संक्रमितों की संख्या 4,23,360 हो गयी है. संक्रमण से मुंबई में 18 और मरीजों की मौत हो गयी. पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह से एक दिन में मौत का यह सबसे ज्यादा मामला है. शहर में अब तक 11,704 लोगों की मौत हो चुकी है.


ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र-गुजरात में कोरोना के रिकॉर्ड केस दर्ज, अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस 1 महीने के लिए रद्द

Alia Bhatt कोरोना से हुईं संक्रमित, बीते दिनों उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर हुए थे कोविड पॉजिटिव