IIT Student Suicide Case: पिछले महीने आईआईटी बॉम्बे के छात्र दर्शन सोलंकी के आत्महत्या के मामले में अब नया मोड़ आया है. इस पूरे मामले की एसआईटी जांच में खुलासा हुआ है कि दर्शन को सुसाइड करने के लिए उकसाया गया था और उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि अरमान ने मुझे मारा है.


मामला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की SIT को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने एक छात्र पर उसे परेशान करने और धमकाने का आरोप लगाया. दर्शन सोलंकी आईआईटी पवई का विद्यार्थी था और पिछले महीने उसने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले की जांच करने के लिए मुंबई पुलिस कमिश्नर ने SIT बनाई थी जिसकी अध्यक्षता जॉइंट कमिश्नर क्राइम लखमी गौतम कर रहे हैं.


आत्महत्या की वजह जातिसूचक टिप्पणी?


सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान SIT को पता चला है कि दर्शन सोलंकी की आत्महत्या के पीछे की एक वजह उन पर जातिवाचक टिप्पणी भी है. SIT सूत्रों ने आगे बताया कि सोलंकी के रूम से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें लिखा था कि “arman has killed me.” सूत्रों ने आगे बताया कि एक विद्यार्थी का नाम अरमान इकबाल खत्री है. जिस पर आरोप है कि वो सोलंकी को परेशान करता था और उसे धमकाता था. सूत्रों ने यह भी बताया की उन्हीं दिनों के बीच हुए व्हाट्सएप चैट भी बरामद हुए हैं.


जांच समिति ने सौंपी थी रिपोर्ट


इससे पहले आईआईटी बॉम्बे में फर्स्ट ईयर केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे दर्शन सोलंकी आत्महत्या मामले में आईआईटी बॉम्बे की तरफ से बनाई गई जांच कमेटी की तरफ से अंतरिम रिपोर्ट सौंपी गई. 12 सदस्यों की जांच कमेटी ने जातिगत भेदभाव के एंगल को खारिज कर दिया था. आईआईटी बॉम्बे की गठित कमेटी के तरफ से जो रिपोर्ट सौंपी गई, उसमें ये कहा गया था कि आत्महत्या की एक संभावित वजह 'खराब एकेडमिक परफॉर्मेंस' हो सकती है.


ये भी पढ़ें: Darshan Solanki Suicide Case: दर्शन सोलंकी सुसाइड केस में कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, जातिगत भेदभाव के एंगल को किया खारिज