मुंबईः महाराष्ट्र में पालघर के बाद एक बार फिर साधुओं पर हमले की खबर सामने आई है. औरंगाबाद के आश्रम में घुस कर करीब 8 लोगों ने संत के साथ मारपीट की है. पालघर की घटना के बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आश्रम में 8 अज्ञात लोगों ने घुस कर मारपीट की है.


औरंगाबाद जिले के चौक परिसर के लाडसावंगी मार्ग पर स्थित प्रियशरण महाराज के आश्रम में घुसकर 7 से 8 अज्ञात लोगों ने बुधवार को घटना को अंजाम दिया. मामले की जांच फुलंबरी पुलिस स्टेशन कर रही है. मारपीट किस वजह से की गई इसकी जांच की जा रही है. जानकारी के मुताबिक आश्रम के दरवाजे की कड़ी को तोड़कर हमलावर अंदर घुसे थे.


संत से हुई एस मारपीट की घटना में प्रियशरण महाराज के कंधे पर चाकू से हमला किया गया है. इसके साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस घटना के दौरान चोरी और लूटपाट जैसी किसी भी घटना को अंजाम नहीं दिया गया है. ऐसे में सवाल ये है कि हमला करने के पीछे की असल वजह क्या है? इससे पहले मुम्बई से सटे पालघर जिले में 2 साधुओं की उनके ड्राइवर समेत निर्मम हत्या कर दी गई थी.


इसे भी पढ़ेंः
जेएनयू के 'लाल दुर्ग' में विवेकानंद की मूर्ति से विचारधाराओं के बैलेंस की तैयारी !


पीएम गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए 10 हजार करोड़ अतिरिक्त आवंटित करेगी सरकार