Delhi Engineer Went Missing: महाराष्ट्र में पुणे जिले के लोनावला और खंडाला की घने जंगलों में लापता हुए दिल्ली के इंजीनियर का शव मिल गया है. इस इंजीनियर का नाम फरहान सिराजुद्दीन शाह था. फरहान 20 मई को लोनावला के नागफणी के जंगलों में लापता हुआ था. ड्रोन और डॉग स्क्वाड की मदद से उसकी तलाश की जा रही थी.
लापता होने से पहले तक फरहान घटना की सूचना अपने परिवार और दोस्तों को दे रहा था. फरहान ने आखिरी बार 20 मई की दोपहर करीब डेढ़ बजे अपने परिवार और दोस्तों को संपर्क किया था और कहा था, ''अगर मैं अगले तीन या चार घंटों तक संपर्क नहीं करता तो मेरी तलाश के लिए किसी को भेजो.'' ऐसा हो सकता है की कुछ समय बाद फरहान के मोबाइल की बैटरी कम हो गई हो और वह संपर्क क्षेत्र से बाहर चला गया हो. उसके बाद से ही फरहान की तलाश जारी थी.
फरहान दिल्ली में बतौर इंजीनियर काम करता था. फरहान कंपनी के काम से दिल्ली से कोल्हापुर आया था. वह शुक्रवार को पुणे लौटने वाला था, लेकिन दिल्ली लौटने के लिए उसे जिस फ्लाइट में जाना था, उसमे काफी समय था. ऐसा बताया जा रहा की फ्लाइट के लिए पर्याप्त समय होने की चलते फरहान ने लोनावला के नागफणी के जंगल में घूमने का फैसला किया. लेकिन अनजान इलाके से अपरिचित फरहान घने जंगलों के जाल में फंस गया.
जंगल में भटक गया फरहान- पुलिस
पुणे के पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र पाटील ने कहा, ''जानकारी सामने आई है कि 20 मई की सुबह फरहान ने ट्रेकिंग शुरू की. फरहान ने नागफन इलाके के जंगल में पहाड़ी इलाके की चढ़ाई की, जिसे ड्यूक प्वाइंट भी कहते हैं. वहां से लौटते हुए फरहान रास्ता भटक गया था. फरहान ने दिल्ली में अपने दोस्त को बताया कि वो जंगल में रास्ता भटक गया है और अगर अगले 2 घंटे में कोई संदेश नहीं मिले तो वो किसी को मदद और खोजने के लिए भेजे. इसके बाद फरहान का फोन बंद हो गया. फरहान का परिवार भी लोनावला पहुंचा है.''
परिवार ने की थी एक लाख का इनाम देने की घोषणा
फरहान की तलाश के लिए स्थानीय पुलिस, डॉग स्क्वाड, लोनावला के एक्सपर्ट बचावकर्मी, आस पास के गांव के लोग खोजबीन में जुट हुए थे. फरहान की तलाश के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था. पुणे पुलिस ने फरहान के मोबाइल लोकेशन की मैपिंग की और उसकी तलाश करने की कोशिश की, लेकिन बचाव दल उस तक नहीं पहुंच सका. फरहान के परिवार ने उसे खोजने वालों को एक लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी.
यह भी पढ़ें-