Dengue Cases in Maharashtra: देशभर में डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्‍ट्र में प‍िछले 9 माह के भीतर डेंगू मरीजों के मामलों ने र‍िकॉर्ड तोड़ द‍िया है. जनवरी से नवंबर के बीच में राज्‍य में डेंगू के 17,528 केस दर्ज क‍िए गए हैं, जोक‍ि प‍िछले साल के मुकाबले 104 फीसदी ज्‍यादा हैं. इस साल डेंगू से होने वाली मौतों की संख्‍या 14 दर्ज की गई है. प‍िछले साल डेंगू ने 27 लोगों की जान ले ली थी. 


डेंगू के मामलों में देश का पहला राज्‍य उत्तर प्रदेश है, जहां 30 नवंबर तक 33,319 मामले र‍िकॉर्ड क‍िए गए. वहीं, डेंगू से 28 लोगों की मौत हो चुकी है. हैरान करने वाली बात यह है क‍ि अकेले आर्थ‍िक राजधानी मुंबई से डेंगू के लगभग एक तिहाई मामले (5,261) दर्ज किए गए हैं. इसके बाद नासिक (1,383) और नागपुर (1,295) से सबसे ज्‍यादा मामले दर्ज क‍िए गए हैं. 
 
डेंगू का लारवा पैदा होने से रोकने को उठाए जा रहे सख्‍त कदम


मुंबई के धारावी इलाके में एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती हैं. इस बस्ती में बीएमसी के जी-नॉर्थ वार्ड के इंसेक्टिसाइड डिपार्टमेंट के अधिकारी और कर्मचारी दवाई का लगातार छिड़काव कर रहे हैं. वार्ड के पेस्टीसाइड ऑफिसर बंसी जी ने एबीपी न्यूज को बताया क‍ि दवा को खास कर ड्रम और जहां पानी जमा होता है, वहां छि‍ड़का जाता है. इस दवा से डेंगू के लारवा को मारने का काम क‍िया जाता है. लारवा पैदा होने से रोकने के सभी एहत‍ियातन कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों का जागरूक भी क‍िया जा रहा है. उन्होंने बताया के इस साल उनके इलाके में अभी तक कोई डेंगू का मामला र‍िपोर्ट नहीं हुआ है. 


'नवंबर माह में मरीजों की संख्‍या दर्ज की गई बहुत कम' 


इस मामले पर बीएमसी की कार्यकारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी दक्षा शाह ने एबीपी न्यूज को बताया क‍ि न‍िगम ने इस साल सबसे अधिक मामले सितंबर महीने में दर्ज क‍िए थे जोक‍ि 1000 से ज्यादा थे. वहीं, अक्‍टूबर में 800 और नवंबर माह में स‍िर्फ 30 से 40 मामले आएं हैं. इस बार मामले जरूर ज्‍यादा दर्ज क‍िए गए हैं लेक‍िन रिपोर्टिंग यूनिट में बढ़ोतरी की गई. पहले 30 से 40 रिपोर्टिंग यूनिट थी, इस बार इनकी संख्या 800 तक की गई है. 


'मुंबई को डेंगू मुक्त बनाने में लोगों का सहयोग जरूरी' 


बीएमसी ने मुंबई अगेंस्‍ट डेंगू ऐप भी बनाया है. इस ऐप की मदद से लोगों को जागरूक क‍िया जा रहा है. इलाकों की साफ-सफाई में आशा और कई एनजीओ की मदद भी ली जा रही है. मुंबई को अगले साल डेंगू से मुक्त कराने के ल‍िए लोगों से सहयोग की अपील की है. हर वीकेंड पर बीएमसी लोगों के घर जाती है. इसके अलावा वीक डेज में ऑफि‍सेज या स्लम एर‍िया में लोगों को जागरूक करते हैं.  


सेंट जॉर्ज अस्‍पताल में भर्ती हुए थे डेंगू के 189 मरीज  


मुंबई के सरकारी अस्पताल सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल के च‍िकि‍त्‍सा अधीक्षक डॉ. विनायक सवारडेकर ने एबीपी न्यूज को बताया के मुंबई के मुख्य सरकारी अस्पताल जेजे में इस वर्ष 433 मरीज भर्ती हुए थे. इनमें से स‍िर्फ 189 डेंगू के मरीज भर्ती हुए थे. फिलहाल अस्‍पताल में मलेरिया के मरीज ही भर्ती हैं. इस वर्ष मामलों में बढ़ोतरी जरूर हुई है लेकिन जो हर बार ख्याल रखा जाता है, उसको रखा जा रहा है.  


यह भी पढ़ें: मुख्य निर्वाचन आयुक्त विधेयक 2023 को राज्यसभा से मिली मंजूरी, सरकार ने दिए ये तर्क तो विपक्ष ने किया हमला