Maharashtra: 'राज ठाकरे ने जो भी आंदोलन किए सबमें वो फेल रहे' लाउडस्पीकर विवाद को लेकर अजित पवार का तंज
Ajit Pawar on Loudspeaker Row: डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि लाउडस्पीकर के मुद्दे सिर्फ मस्जिद को प्रभावित नहीं करेंगे बल्कि कई हिंदू उत्सवों को भी प्रभावित करेंगे.
Ajit Pawar Criticized Raj Thackeray: महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद के बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने राज ठाकरे को निशाने पर लिया है. अजित पवार ने कहा कि राज ठाकरे ने जो भी आंदोलन किया वो उनमें विफल रहे. उन्होंने दावा किया कि राज ठाकरे (Raj Thackeray) के आंदलनों की वजह से आम लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. अजित पवार ने राज ठाकरे के आंदोलनों की आलोचना करते हुआ कहा कि वो एक मुद्दे पर कभी नहीं टिकते हैं. जैसे उन्होंने टोल के मुद्दे पर बात की तो मीडिया ने इसके लिए उनका अनुसरण किया लेकिन उन्होंने इस मसले को ही छोड़ दिया और विफल हो गए क्योंकि टोल के पैसे का इस्तेमाल राजमार्ग निर्माण में किया गया था.
अजित पवार का राज ठाकरे पर तंज
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि बाद में राज ठाकरे ने बाहरी लोगों के मुद्दों को उठाया, उन्होंने यूपी और बिहार के लोगों को मारना शुरू कर दिया था लेकिन वह उसमें भी फेल हो गए. ये मजदूर महाराष्ट्र से भाग गए जिससे हमारा निर्माण कार्य प्रभावित हुआ. फिर उसने हॉक्सर्स का मुद्दा उठाया लेकिन इसमें भी कुछ नहीं कर पाए और वो वहां भी फेल हो गए. लाउडस्पीकर विवाद (Loudspeaker Controversy) को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि लाउडस्पीकर को लेकर मैंने कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए पुणे जिले के 2 सीपीएस और एसपी की बैठक ली और निर्देश दिया गया है कि कानून और व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
'लाउडस्पीकर के मसले पर सभी के लिए एक समान नियम होंगे'
डिप्टी सीएम ने ये भी कहा कि लाउडस्पीकर मुद्दे सिर्फ मस्जिद को प्रभावित नहीं करेंगे बल्कि विभिन्न हिंदू उत्सवों को भी प्रभावित करेंगे. जैसे ग्रामीण क्षेत्र में कई लोग रात में भजन जागरण आदि करते हैं, साईं बाबा की काकड़ आरती भी लाउडस्पीकर पर रोक दी गई है क्योंकि इस मसले पर हम अलग-अलग राय नहीं रख सकते. सभी के लिए एक समान नियम होंगे. वही नवनीत राणा मामले में कोर्ट की टिप्पणी को लेकर अजित पवार ने कहा कि टिप्पणी करना अदालत का अधिकार है, जब वे कुछ कहते हैं तो हमें इसे सुनना होगा.
ये भी पढ़ें: