Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पकडे़गी रफ्तार, शिंदे सरकार ने सभी तरह की मंजूरी दी
Bullet Train: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए सभी तरह की मंजूरी दी गई है.
Mumbai Ahmedabad Bullet Train: मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को और रफ्तार मिलने वाली है. महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) सरकार ने आज मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के लिए सभी तरह की मंजूरी दे दी. कैबिनेट की बैठक के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने इसकी जानकारी दी.
बता दें कि बुलेट ट्रेन अगले साल यानि 2023 में चलनी थी लेकिन महाराष्ट्र में जमीन अधिग्रहण की धीमी रफ्तार के कारण देरी हो रही है. यही नहीं कोविड के दौरान भी इस प्रोजेक्ट में देरी हुई है. अभी तक महाराष्ट्र में महज 20 फीसदी जमीन अधिग्रहण ही हो सका है. पिछले दिनों सूत्रों ने बताया था कि महाराष्ट्र की सरकार बुलेट ट्रेन के लिए जमीन अधिग्रहण करवाने में रुचि नहीं दिखा रही.
सत्ता परिवर्तन के बाद प्रोजेक्ट में तेजी की उम्मीद
अब महाराष्ट्र में सत्ता परिवर्तन हो चुका है. उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की सरकार जा चुकी है. सत्ता परिवर्तन के बाद से ही यह अटकलें लगाई जा रही थी कि अब बुलेट ट्रेन को रफ्तार मिलेगी. अहमदाबाद से मुंबई तक 508 किलोमीटर का बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट प्रस्तावित है.
बुलेट ट्रेन लाइन में कुल 12 स्टेशन होंगे. इनमें 8 स्टेशन गुजरात में होंगे और 4 स्टेशन महाराष्ट्र में होंगे. साबरमती से वापी तक कुल 352 किलोमीटर की बुलेट ट्रेन गुजरात में होगी. इस सेक्शन के 61 किलोमीटर में बुलेट ट्रेन के पिलर लग चुके हैं और 170 किलोमीटर पर काम चल रहा है.