Deputy CM Fadnavis on Rahul Hoisted Tricolor in Kashmir: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 29 जनवरी को कश्मीर के ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. कश्मीर में तिरंगा फहराने को लेकर पुणे में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी कश्मीर गए और तिरंगा फहराया. वह कांग्रेस शासन के दौरान ऐसा नहीं कर सके, क्योंकि यह तभी संभव हुआ जब पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने धारा 370 को खत्म कर दिया'.
1992 में पीएम मोदी ने भी लाल चौक पर फहराया था तिरंगा
26 जनवरी 1992 में बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. उस वक्त केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी और मुरली मनोहर जोशी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक एकता यात्रा निकाली थी. उस यात्रा का समापन ऐतिहासिक लाल चौक पर तिरंगा फहराकर किया जाना था. तब नरेंद्र मोदी भाजपा के महासचिव हुआ करते थे और उन्होंने नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर लाल चौक पर तिरंगा फहराया था.
देश की 5 महीने की यात्रा के बाद राहुल ने लाल चौक पर फहराया था तिरंगा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की 5 महीने की लंबी यात्रा करने के बाद लाल चौक पर तिरंगा फहराया था. 7 सितम्बर 2022 को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से निकलकर 5 महीने बाद 30 जनवरी को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में समाप्त हुई. यात्रा के समापन के ठीक एक दिन पहले यानी 29 जनवरी को राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया था.
तिरंगा फहराने के बाद राहुल ने ट्वीट कर देश की जनता से वादा पूरा करने की बात कही. उन्होंने लिखा, 'लाल चौक पर तिरंगा लहराकर, भारत से किया वादा आज पूरा हुआ'. साथ ही उन्होंने आगे लिखा, 'नफरत हारेगी, मोहब्बत हमेशा जीतेगी, भारत में उम्मीदों का नया सवेरा होगा'.