Maharashtra: डिप्टी CM फडणवीस की पत्नी को फेसबुक पर अपशब्द कहे थे, साइबर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला
Amruta Fadnavis News: 7 सितंबर को फेसबुक पर एक महिला ने डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) के फेसबुक पोस्ट के नीचे गाली-गलौच के साथ एक के बाद एक 4 पोस्ट शेयर किए थे.
Amruta Fadnavis Facebook Comments: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) को फ़ेसबुक (Facebook) पर अपशब्द कहने के मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. छानबीन के दौरान मुंबई साइबर पुलिस ने इस महिला को दबोचा है. महिला का नाम स्मृति पांचाल (Smriti Panchal Arrested) बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला का मोबाइल जब्त कर लिया है.
इसी महीने 7 सितंबर को फेसबुक पर एक महिला ने डिप्टी सीएम की पत्नी अमृता फडणवीस (Amruta Fadnavis) के फेसबुक पोस्ट के नीचे गाली-गलौच के साथ एक के बाद एक 4 पोस्ट शेयर किए थे.
फेसबुक पर अपशब्द मामले में महिला गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक इस आरोपी महिला को मुंबई से सटे ठाणे ज़िले से गिरफ़्तार किया गया है. दरअसल 7 सितंबर को फ़ेसबुक पर एक महिला ने अमृता फड़नवीस के फ़ेसबुक पोस्ट के नीचे अपशब्द भरे एक के बाद एक चार पोस्ट डाले. ये पोस्ट इतने गंदे थे की अज्ञात फ़ेसबुक इस्तेमाल करने वाले शख़्स के ख़िलाफ़ पुलिस ने IPC की धारा 419, 468, 469, 504, 505 (1)(c), और 509, और IT एक्ट की धारा 67, 66(D) के तहत मामला दर्ज किया था.
फर्जी फेसबुक प्रोफाइल का इस्तेमाल
महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी (Deputy CM Devendra Fadnavis Wife) अमृता फडणवीस को फेसबुक पर अपशब्द के मामले में जांच के बाद पता चला कि गिरफ़्तार महिला ने अपनी पहचान छुपाने के लिए “गणेश कपूर” नाम का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल (Fake Facebook Profile) तैयार किया था. इसी फेसबुक प्रोफाइल का इस्तेमाल कर वो अमृता फडणवीस को अपशब्द कह रही थी.
ये भी पढ़ें: