महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को दी थी धमकी, पुलिस ने गुजरात से धर दबोचा
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी को धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया, गिरफ्तार किये गये शख्स का नाम अनिल जयसिंघानिया है.
Amrita Fadnavis Threatened: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस को फोन करके धमकी और ब्लैकमेल करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया, गिरफ्तार किये गये शख्स का नाम अनिल जयसिंघानिया है.
अनिल की गिरफ्तारी से पहले उनकी बेटी और डिजाइनर अनुष्का जयसिंघानी को अमृता को रिश्वत देने के आरोप में मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.
कौन है पकड़ा गया आरोपी?
आरोपी को पकड़ने के बाद मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी बहुत सालों से फरार था. इसलिए आरोपी को पकड़ने के लिए ऑपरेशन AJ चलाया जा रहा था. पुलिस ने कहा, आरोपी इंटरनेट का इस्तेमाल अपनी पहचान छुपाने के लिए कर रहा था. आरोपी के खिलाफ देश भर में 15 मामले दर्ज है. आरोपी के खिलाफ 20 फरवरी को मलबार हिल पुलिस ने दर्ज किया था.
पुलिस ने कहा, इस आरोपी को पकड़ने के लिए 5 टीमें बनाईं गई थी. इसी आरोपी ने क्राइम ब्रांच साइबर विभाग की टीम बनाई थी. बाद में गुजरात के बागदोरी इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी. बाद में सूरत पुलिस ने सूरत ग्रामीण पुलिस और दूसरी पुलिस की मदद ली. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पुलिस को 72 घंटों तक चकमा दिया.
क्या है पूरा मामला?
एनसीपी के नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार के विधानसभा में मुद्दा उठाए जाने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया, जबकि राज्य कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मामले को गंभीर करार दिया और गुरुवार दोपहर पूरे मामले की गहन जांच की मांग की.
घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए, फडणवीस ने पूरे गड़बड़ी की पूरी जांच का आश्वासन दिया और यहां तक कि उन्हें निशाना बनाने और कलंकित करने के लिए पूर्व महा विकास अघडी (एमवीए) शासन के दौरान रची गई राजनीतिक साजिश का संकेत भी दिया. बाद में, फडणवीस ने मीडियाकर्मियों को बताया कि उनकी पत्नी अमृता करीब 16 महीने पहले अनिक्षा के संपर्क में आई थीं, वह (अनिक्षा) कई बार फडणवीस के घर गई थीं और उनका विश्वास जीता था.
पिता-पुत्री ने दी सीएम की पत्नी को धमकी देने की कोशिश
अनिक्षा- जो उनसे पहली बार 2015 में मिली थी, और फिर नवंबर 2021 से फडणवीस परिवार के साथ नए सिरे से संपर्क किया था - ने अमृता को कुछ डिजाइनर कपड़े, आभूषण और अन्य सामान दिए थे, जिसमें उन्होंने अपने सामाजिक और सार्वजनिक शो में इनका प्रचार करने का अनुरोध किया था.
इसके बाद, उनका विश्वास हासिल करने के बाद, अनिक्षाा ने अपने पिता (अनिल जयसिंघानी) को एक आपराधिक मामले में फंसाने में मदद करने के लिए अमृता को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की थी, लेकिन अमृता ने मना करने के साथ ही ब्लॉक कर दिया, तो उसने (अनिक्षा) धमकी और ब्लैकमेल का सहारा लिया.