महाराष्ट्र: मुश्किल हालातों से गुजर रही है नौ साल की उम्र में आतंकी कसाब की पहचान करने वाली देविका
महाराष्ट्र के विधायक जिशान सिद्दीकी ने देविका रोटावन से मुलाकात कर उनकी सहायता की है. देविका रोटावन ने नौ साल की उम्र में मुंबई में 26/11 हमले के दौरान गोली लगने के बाद भी कोर्ट में आतंकवादी अजमल कसाब की पहचान की थी.
![महाराष्ट्र: मुश्किल हालातों से गुजर रही है नौ साल की उम्र में आतंकी कसाब की पहचान करने वाली देविका Maharashtra: Devika, who identifies terrorist Kasab at the age of nine, is going through difficult circumstances, MLA Zishan Siddiqui met her महाराष्ट्र: मुश्किल हालातों से गुजर रही है नौ साल की उम्र में आतंकी कसाब की पहचान करने वाली देविका](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/15090550/pjimage-21.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः महाराष्ट्र के विधायक जिशान सिद्दीकी ने की देविका रोटावन से मुलाकात की है. देविका रोटावन ने नौ साल की उम्र में मुंबई में 26/11 हमले के दौरान गोली लगने के बाद भी कोर्ट में आतंकवादी अजमल कसाब की पहचान की थी. वर्तमान में देविका रोटावन, गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रही है और उसे तत्काल सहायता की जरूरत है. महाराष्ट्र के विधायक जिशान सिद्दीकी ने की देविका रोटावन से मुलाकात कर उनकी सहायता की है.
विधायक जिशान सिद्दीकी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उनका कहना है कि वह देविका की बहादुरी से काफी प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार से उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कृत करने का आग्रह करेंगे.
Meet Devika Rotawan. This brave girl was 9 yrs old when she identified terrorist Kasab in court after 26/11 attacks. She showed me her Bullet wound & I heard her inspiring story. Went to her house in Bandra East to give her a cheque when I found out about her financial struggle! pic.twitter.com/FVKcYps0wH
— Zeeshan Siddique (@zeeshan_iyc) September 14, 2020
इसके साथ ही उनका कहना है कि जब उन्होंने देविका की आर्थिक परेशानियों के बारे पता चला, तो उन्हें काफी दुख हुआ, जिसके बाद वह देविका से उनके घर पर जाकर मिले और सहायता के लिए एक चेक देकर आए हैं.
इसके साथ ही विधायक जिशान ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया है कि वह विशेष कोटे के तहत शहर में देविका और उसके परिवार को घर आवंटित करें.
इसे भी पढ़ेंः प्याज के निर्यात पर सरकार ने लगाया बैन, बढ़ती कीमतों के बीच लिया गया है फैसला
मध्य प्रदेश: शिवराज के मंत्री की जुबान फिसली, BJP की कर दी आलोचना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)