नई दिल्लीः महाराष्ट्र के विधायक जिशान सिद्दीकी ने की देविका रोटावन से मुलाकात की है. देविका रोटावन ने नौ साल की उम्र में मुंबई में 26/11 हमले के दौरान गोली लगने के बाद भी कोर्ट में आतंकवादी अजमल कसाब की पहचान की थी. वर्तमान में देविका रोटावन, गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रही है और उसे तत्काल सहायता की जरूरत है. महाराष्ट्र के विधायक जिशान सिद्दीकी ने की देविका रोटावन से मुलाकात कर उनकी सहायता की है.
विधायक जिशान सिद्दीकी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. उनका कहना है कि वह देविका की बहादुरी से काफी प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही राज्य सरकार से उनकी बहादुरी के लिए पुरस्कृत करने का आग्रह करेंगे.
इसके साथ ही उनका कहना है कि जब उन्होंने देविका की आर्थिक परेशानियों के बारे पता चला, तो उन्हें काफी दुख हुआ, जिसके बाद वह देविका से उनके घर पर जाकर मिले और सहायता के लिए एक चेक देकर आए हैं.
इसके साथ ही विधायक जिशान ने ट्वीट करते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से आग्रह किया है कि वह विशेष कोटे के तहत शहर में देविका और उसके परिवार को घर आवंटित करें.
इसे भी पढ़ेंः
प्याज के निर्यात पर सरकार ने लगाया बैन, बढ़ती कीमतों के बीच लिया गया है फैसला
मध्य प्रदेश: शिवराज के मंत्री की जुबान फिसली, BJP की कर दी आलोचना