Maharashtra Politics: बीते दो हफ्तों से महाराष्ट्र सरकार के दो बड़े नेताओं के बीच सबकुछ ठीक नहीं होने की मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं. इन रिपोर्ट्स की मानें तो राज्य की बीजेपी शिवसेना सरकार के दो शीर्ष नेताओं और राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के बीच अनबन हो गई है और दोनों नेता एक दूसरे के साथ मंच साझा करते हुए नहीं देखे जा रहे हैं.


बताया जा रहा है कुछ मुद्दों को लेकर देवेंद्र फडणवीस एकनाथ शिंदे से नाराज चल रहे हैं इसलिए लगातार दूसरे दिन वह सीएम शिंदे के साथ मंच साझा करने से बचते नजर आ रहे हैं. मुंबई में बुधवार (14 जून) को महाराष्ट्र स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट निगम का 75वां स्थापन दिवस समारोह मनाया जा रहा है. निमंत्रण पत्रिका पर सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फडणवीस का नाम छापा है लेकिन उनके यहां आने का कोई भी जिक्र नहीं है.


क्या एकनाथ शिंदे का विज्ञापन एक वजह है?
मंगलवार (13 जून) को शिवसेना ने राज्य के समाचार पत्रों में एक विवादित विज्ञापन छपवाया था जिसमें शिंदे ने लिखा था कि देश के लिए मोदी और महाराष्ट्र के लिए शिंदे. इस विज्ञापन के छपने के बाद से कोल्हापुर में आयोजित एक प्रोग्राम से फडणवीस ने दूरी बनाई थी. उनके दफ्तर से बताया गया कि उनके कान की तकलीफ होने की वजह से वे कोल्हापुर नहीं जा रहे हैं लेकिन आज दूसरे दिन भी सीएम शिंदे के साथ मंच साझा ना करने का क्या मतलब है इसके बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सके.


मंगलवार को छपे विज्ञापन की एक विवादित बात और सामने आई है जिसमें शिंदे को राज्य में फडणवीस से ज्यादा पॉपुलर बताया गया है. विज्ञापन में एक सर्वे छपा है जिसमें राज्य के सीएम एकनाथ शिंदे को सीएम पोस्ट के लिए 26.1% लोग पसंद कर रहे है जबकि फड़णवीस को 23.2% लोग पसंद कर रहे हैं. जानकारों की मानें तो विवाद की यह एक बड़ी वजह हो सकती है. 


Cyclone Biparjoy: अभी कहां है तूफान, क्या-क्या हो सकता है नुकसान, महाराष्ट्र से गुजरात तक अलर्ट | बड़ी बातें