मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पीएमसी बैंक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए आज सुबह 10.30 बजे तलब किया है. हालांकि ये अभी तक साफ नहीं है कि वर्षा ईडी के सामने पेश होंगी या नहीं. यह उनको पेश होने के लिए जारी तीसरा समन है, इससे पहले वह दो बार स्वास्थ्य आधार पर एजेंसी के सामने पेश नहीं हुई हैं.
संजय राउत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा- मैं नंगा आदमी हूं, मुझसे पंगा मत लो
पत्नी को ईडी का नोटिस मिलने पर भड़के संजय राउत ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा- मैं नंगा आदमी हूं, मुझसे पंगा मत लो. उन्होंने कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र सरकार को गिराने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है. वहीं ईडी के नोटिस पर भड़के शिवसैनिकों ने मुंबई के कोलाबा में ईडी दफ्तर के सामने भाजपा प्रदेश कार्यालय का पोस्टर लगाया और शिवसेना भवन के सामने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी विधायक अतुल भातकालकर का ने संजय राउत की पीसी पर कहा कि बीजेपी और ईडी पर बोलने से बहतर होता कि उनके ऊपर जो आरोप लग रहे हैं उसकी जानकारी जनता को देते. संजय राउत के बचाव में उतरी महाराष्ट्र सरकार के गार्डियन मिनिस्टर असलम शेख ने कहा कि वर्षा राउत को भेजा गया नोटिस राजनीति से प्रेरित है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला एचडीआईएल से संबंधित है. एचडीआईएल के वाधवा बंधु को पीएमसी बैंक घोटाले में गिरफ्तार किया गया था. वाधवा परिवार ने करोड़ो रूपये लोन बैंक से लिए और चुकाने में नाकाम रहे. वाधवा बंधुओं के करीबी माने जाते हैं प्रवीन राउत जो संजय राउत के भी करीबी दोस्तों में से एक है.
प्रवीण राउत की पत्नी के माधुरी प्रवीन राउत के अकाउंट से करीब 55 लाख रुपए संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत के अकाउंट में ट्रांसफर किए गए. यह पैसे क्यों ट्रांसफर किए गए इस इस बारे में जानकारी वर्षा राउत से ED जानना चाहता है और यही वजह है की वर्षा राउत को परिवर्तन निदेशालय ने समन किया है.
संजय राउत ने 2016 में अपने राज्य सभा चुनाव के वक्त जो शपथ पत्र दिया था उसमें भी माधुरी प्रवीन रावत से वर्षा संजय रावत के अकाउंट में 55 लाख लोन लेने का जिक्र मिलता है. मुम्बई से करीब 125 किलोमीटर दूर अलीबाग के किहिम बीच के किनारे राउत परिवार ने संपत्ति खरीदी थी. किहिम के समुद्री किनारे से लगभग 600 मीटर दूरी पर नॉन एग्रीकल्चर लैंड के 10 प्लाट खरीदे गए हैं. इस जमीन का मालिकाना हक संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और स्वप्ना पाटकर के नाम पर है.
ईडी ने पूछताछ के लिए की है पूरी तैयारी
ईडी ने वर्षा राउत से पूछताछ के लिए पूरी तैयारी भी कर ली है. सूत्रों के मुताबिक ईडी जानना चाहता है कि 55 लाख रुपये की रकम दिए जाने का आधार क्या था, क्या इसके लिए ब्याज लिया जाना था? यदि हां तो कितना? ये पैसा कब लौटना था और क्या इसकी कोई किश्त चुकाई गई? पैसे देने का मकसद केवल लोन था या कुछ और? संजय राउत परिवार से ऐसी क्या नजदीकियां थीं, जिसके चलते लोन दिया गया? क्या यह अनसिक्योर्ड था?