Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधान परिषण चुनावों के बाद उद्धव सरकार (Uddhav) में बड़ी बगावत होते दिख रही है. शिवसेना (Shiv Sena) के मंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) चुनावों के बाद से शिवसेना के संपर्क में नहीं है. शिवसेना के लिए परेशानी की बात इसलिए है क्योंकि वो अकेले नहीं गायब हुए हैं बल्कि उनके साथ 29 और विधायक शिवसेना के संपर्क में नहीं है. जिसके बाद अब उद्धव ठाकरे सरकार की मुश्किलें बड़ गई है. वहीं, अब बीजपी के नेता किरीट सौमैया (Kirit Somaiya) ने बड़ा दावा करते हुए कहा, उद्धव ठाकरे की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
बीजेपी नेता किरीट सौमैया ने ट्वीट करते हुए कहा, महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव परिणाम, शिवसेना (माफिया सेना) को 52 वोट मिले. 12 विधायक का विद्रोह (55 शिवसेना + 9 समर्थक = 64) उद्धव ठाकरे की माफिया सरकार का काउंट डाउन शुरू हो गया है. दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शिंदे गुजरात (Gujarat) के सूरत शहर में किसी होटल में रुके हुए हैं.
वहीं, इस सियासी हलचल के बाद उद्धव ठाकरे ने 12 बजे आपात बैठक बुलाई है. माना ये जा रहा है कि कल विधान परिषण चुनावों के नतीजों से नाराज़ हैं साथ ही एकनाथ शिंदे समेत 25 विधायकों के गायब होने पर उद्धव चर्चा करेंगे. जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के साथ पालघर के विधायक श्रीनिवास वनगा, अलिबाग के विधायक महेंद्र दलवी, भिवंडी ग्रामिण के विधायक शांताराम मोरे समेत 29 विधायक हैं.
एकनाथ के साथ ये विधायक और मंत्री शामिल
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के जो नॉट रिचेबल विधायक उनके कुल 5 मंत्री भी शामिल हैं. वहीं अब इन सभी मंत्रियों और विधायकों के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें, एकनाथ शिंदे-ठाणे, अब्दुल सत्तार राज्यमंत्री-सिल्लोड, औरंगाबाद
शंभुराजे देसाई-राज्यमंत्री, सातारा पाटण, प्रकाश आबिटकर-राधानगरी कोल्हापुर, संजय राठौड़-दिग्रस, यवतमाल, संजय रायमुलकर-मेहकर, संजय गायकवाड़-बुलढाणा, महेंद्र दलवी, विश्वनाथ भोईर, कल्याण-ठाने, भारत गोगवाले, महाड - रायगढ़, संदीपान भूमरे, राज्यमंत्री, प्रताप सरनाईक, माजीवाड़ा-ठाणे, शाहजी पाटिल, तानाजी सावंत, शांताराम मोरे, श्रीनिवास वनगा, संजय शिरसाट, अनिल बाबर, बालाजी किनिकर, यामिनी जाधव, किशोर पाटिल, गुलाबराव पाटिल, रमेश बोरणारे, उदयसिंग राजपूत
क्रॉस वोटिंग से नाखुश थे एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में राज्य सभा चुनाव के बाद विधान परिषद चुनाव में भी BJP ने बड़ा उलटफेर करते हुए 10 में पांच सीट पर जीत हासिल की. इस चुनाव में बड़ी बात ये रही कि शिवसेना और कांग्रेस में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई, जिससे बीजेपी का पलड़ा भारी पड़ गया. बताया जा रहा है चुनावों के नतीजों और क्रॉस वोटिंग से नाखुश थे एकनाथ शिंदे.
यह भी पढ़ें.
Pakistan: शहबाज शरीफ और इमरान खान से अधिक अमीर हैं उनकी पत्नियां, जानें कितनी संपत्ति हैं उनके पास