Maharashtra: महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और MVA सरकार पर बड़ा हमला किया है. एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने कहा, जब भी कभी हिंदुत्व का मुद्दा, दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का मामला या मुंबई ब्लास्ट (Mumabi Blast) समेत अन्य कई मुद्दे आए, महा विकास अघाडी सरकार फैसले लेने में फेल रही. 


एकनाथ शिंदे ने कहा कि, "ये सरकार कोई निर्णय नहीं ले पा रहे थी." वहीं, नई सरकार के गठन को लेकर एकनाथ शिंदे ने कहा कि, "हम किसी प्रकार का कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहे हैं. हम कानून और नियमों के तहत ही हम काम करेंगे." उन्होंने कहा कि, "पिछली सरकार के दौरान हम काम नहीं कर पा रहे थे. फंड की भी बहुत कमी थी. हमने अपने सभी मसलों के बारे में वरिष्ठ लोगों से बात की लेकिन हमें सफलता नहीं मिली जिसके बाद हमारे 40 से 50 विधायकों ने आखिरकार ये कदम उठाया." 






महा विकास अघाडी में शिवसेना को नहीं हो रहा फायदा- एकनाथ


एकनाथ ने आगे कहा कि, "मैंने कई बार कहा था कि महा विकास अघाडी में हमें फायदा नहीं नुकसान है. हमारे विधायक चिंतित थे. ये साफ पता चल रहा था कि सरकार का फायदा शिवसेना को नहीं हो रहा." उन्होंने कहा कि, "अगर 50 करीब विधायक ऐसा कदम उठाते हैं तो जाहिर है कि इसके पीछ कोई बड़ा कारण रहा होगा. हम सभी बाला साहेब ठाकरे का हिंदुत्व का मुद्दा, हिंदुत्व के विचार को आगे ले जाना चाहते थे जिसको लेकर हमने फैसला लिया."


यह भी पढ़ें.


Agnipath Scheme: मोदी सरकार की ‘अग्निपथ’ योजना को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती, अगले सप्ताह होगी सुनवाई


Agnipath Scheme Protest: युवा पंचायत के तहत बिजनौर पहुंचे RLD प्रमुख जयंत चौधरी, BJP को बताया झूठ का पुलिंदा