Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और दिल्ली पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लव जिहाद से भी जोड़ा गया. अब महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार लव जिहाद पर कानून लाने की तैयारी कर रही है. इस मामले की जानकारी उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने दी है.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फणडवीस ने कहा है, उनकी सरकार लव जिहाद के कानून पर स्टडी कर रही है कि अलग-अलग राज्यों में इसको लेकर किस तरह के कानून हैं. इसके आधार पर आगे का निर्णय लिया जाएगा. कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र में बीजेपी विधायक राम कदम ने श्रद्धा हत्याकांड की जांच लव जिहाद एंगल से करने की मांग भी की थी.
बीजेपी विधायक का दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र
बीजेपी विधायक ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को पत्र लिखा था. इस पत्र में उन्होंने लिखा था, अगर वह आरोपी केवल मामूली कमाई कर रहा था तो वह पैसा कैसे इकट्ठा कर रहा था? इसकी पूरी जांच होनी चाहिए. अब तक जो जानकारी सामने आई है वह ‘लव जिहाद’ की ओर इशारा करती है. दिल्ली पुलिस को इस नजरिए से जांच के लिए एक विशेष टीम बनानी चाहिए.
असम सीएम हिमंत ने भी इसे लव जिहाद से जोड़ा
वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी इस हत्याकांड को लव जिहाद से जोड़ा था. उन्होंने कहा है कि लव जिहाद एक वास्तविकता है और दिल्ली में श्रद्धा वाकर की जघन्य हत्या से ये साबित हो गया है. उन्होंने पहले भी इस मामले पर जोर देते हुए कहा था कि देश में लव जिहाद के खिलाफ सख्त कानून बनाने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: क्या श्रद्धा को हत्या के इरादे से लेकर आया था दिल्ली? पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने दिए सवालों के ये जवाब