Eknath Shinde Press : महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया. एकनाथ शिंदे ने पीएम मोदी की कॉल का जिक्र करते हुए कहा, 'मैंने पीएम मोदी से साफ कर दिया कि मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. मैं पीएम मोदी-अमित शाह के फैसले का सम्मान करूंगा.''


एकनाथ शिंदे ने कहा, हमने पीएम मोदी और अमित शाह से फोन पर कहा कि सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है. आप जो सीएम पद के लिए जो भी फैसला लेंगे, वो हमें मंजूर है. बीजेपी आलाकमान की तरफ से जो भी सीएम पद के लिए चेहरा होगा, उसका हम पूरा समर्थन करेंगे. मैं दुखी नहीं हूं, न मैं नाराज हूं. मैं लड़ने वाला हूं. रोने वाला नहीं हूं.


भाजपा से ही होगा अगला मुख्यमंत्री
एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मैंने हर क्षण जनता के लिए काम किया. पीएम मोदी और अमित शाह ने हमेशा मेरा साथ दिया. मोदी-शाह में जनता के सपनों को पूरा करने की ताकत है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के अगला मुख्यमंत्री भाजपा से ही होगा. हम सब एनडीए का हिस्सा हैं और रहेंगे. पीएम मोदी जो कुछ भी निर्णय लेंगे वो शिवसेना को मंजूर है.


महायुति को भारी जीत मिली
महायुति ने बड़ी जीत हासिल की है. हमने महाविकास अघाड़ी द्वारा रोके गए कार्यों को आगे बढ़ाया है. हमने विकास और कल्याण योजनाओं को मिला दिया है. इससे हमें बड़ी जीत मिली. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जनता की जीत है. मैं सुबह तक काम कर रहा था. एकनाथ शिंदे ने कहा कि वह दो या तीन घंटे सोना चाहते हैं. मैंने 80 से 90 बैठकें कीं. मैंने बड़े पैमाने पर यात्रा की है. मैं एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में काम करता हूं. मैंने खुद को कभी मुख्यमंत्री नहीं माना. एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने एक आम आदमी की तरह व्यवहार किया. एकनाथ शिंदे दो दिन तक चुप रहे. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में इस बात की चर्चा होने लगी कि आखिर वह क्या कहेंगे. आख़िरकार एकनाथ शिंदे ने अपने रोल की घोषणा कर दी है.


'हम जो निर्णय लेते हैं वह ऐतिहासिक हैं'
मैं एक गरीब परिवार से आया हूं, इसलिए सारा दर्द समझता हूं.' प्रिय बहनों, प्रिय किसानों के लिए योजनाएं शुरू की गईं. एक सरकार के रूप में हमने आम लोगों को सहायता प्रदान की है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम बाला साहेब ठाकरे और दिघे साहेब के विचारों को लेकर आगे बढ़े हैं. अमित शाह ढाई साल तक पूरी ताकत से खड़े रहे. धन्यवाद मोदी सर और अमित शाह सर. उन्होंने धन मुहैया कराया. एकनाथ शिंदे ने भी कहा कि उन्होंने समर्थन दिया है. एकनाथ शिंदे ने कहा कि राज्य की प्रगति की गति बढ़ी है. शिंदे ने कहा कि हमने जो फैसले लिए हैं वो ऐतिहासिक हैं. किसानों और सिंचाई के फैसले लिये गये. एकनाथ शिंदे ने कहा कि हमने राज्य को नंबर एक पर ले जाने का काम किया है. छह महीने में हम नंबर एक पर पहुंच गये. वोटों की बारिश हमारे द्वारा किए गए काम और हमारे द्वारा लिए गए निर्णयों के कारण हो रही है.'


बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद एकनाथ शिंदे ने पहली बार अपनी भूमिका का ऐलान किया है. इस बीच महायुति को राज्य में बड़ी सफलता मिली है. इससे राज्य में फिर से महायुति सरकार बनेगी. हालांकि, राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा चल रही थी कि महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री कौन होगा. आख़िरकार एकनाथ शिंदे ने इस पर टिप्पणी की है. इस बीच एकनाथ शिंदे ने कल महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इस मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मौजूद थे. हालांकि, नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण तक एकनाथ शिंदे कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालेंगे.



ये भी पढ़ें: ‘हम सरकार के खिलाफ नहीं’, गिरफ्तारी पर बोले चिन्मय दास; कोर्ट ने खारिज की बेल, समर्थकों पर लाठीचार्ज