(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Opinion Poll: गठबंधन नहीं हुआ तो शिवसेना को बड़ा नुकसान, BJP अकेले दम पर बना सकती है सरकार
Maharashtra Election 2019: विधानसभा चुनावों से पहले किए एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के ओपिनियन पोल में ये बात सामने आई है कि अगर दोनों पार्टियों में गठबंधन नहीं हुआ तो शिवसेना का बड़ा नुकसान होगा.
Maharashtra Election 2019: आज महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो गया है लेकिन अभी तक सत्तारुढ बीजेपी और शिवसेना में सीटों के बंटवारे पर बात नहीं बन पाई है. बीजेपी के लिए राहत की बात ये है कि अगर शिवसेना के साथ उसका गठबंधन नहीं होता है तो भी उसे कोई नुकसान नहीं होगा.
विधानसभा चुनावों से पहले किए एबीपी न्यूज़ और सी वोटर के ओपिनियन पोल में ये बात सामने आई है कि अगर दोनों पार्टियों में गठबंधन नहीं हुआ तो शिवसेना का बड़ा नुकसान होगा. वहीं, अकेले दम पर ही बीजेपी सरकार बनाने के लिए जरूरी सीटें जीत सकती है.
ओपिनियन पोल के मुताबिक अगर गठबंधन नहीं हुआ तो भी बीजेपी 144 सीटें अकेले जीतने में कामयाब होगी. राज्य में 288 विधानसभा सीटें है और सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 145 सीटें चाहिए. वहीं शिवसेना सिर्फ 39 सीटें पर सिमट जाएगी.
वहीं, अगर कांग्रेस और एनसीपी दोनों पार्टियां अलग अलग चुनाव लड़ती हैं तो कांग्रेस को 21 और एनसीपी को 20 सीटें मिल सकती हैं.
2014 के आंकड़े
साल 2014 में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 122 सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं उसकी सहयोगी शिवसेना ने दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा 63 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2014 में बीजेपी और शिवसेना ने चुनाव अलग-अलग लड़ा था लेकिन नतीजों के बाद दोनों पार्टियों ने गठबंधन करके सरकार बनाया था. वहीं, कांग्रेस 41 सीटों के साथ तीसरी बड़ी पार्टी रही थी. 2014 में कांग्रेस और एनसीपी ने भी अलग अलग चुनाव लड़ा था.
गठबंधन नहीं हुआ तो किसे कितने वोट ? बीजेपी- 31% शिवसेना- 15% कांग्रेस- 16% एनसीपी-12% अन्य-26%
इस ओपिनियन पोल के मुताबिक इस चुनाव में बीजेपी को बंपर सीटों पर जीत मिल रही है. बीजेपी और उसके सहयोगियों को में 205 सीटों पर जीत हासिल हो सकती हैं. वहीं, कांग्रेस और उसके सहयोगियों को 55 सीटों पर जीत मिल सकती है. अन्य को 28 सीटें मिलने का अनुमान है.
क्या है मौजूदा सियासी समीकरण
2019 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी और शिवसेना ने साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है लेकिन अभी तक सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है. शिवसेना के अलावा इस चुनाव में बीजेपी का कई और छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन है. इस चुनावो में भी बीजेपी ने देवेंद्र फडणवीस को ही मुख्यमंत्री पद का दावेदार बनाया है.
वहीं, कांग्रेस इस बार एनसीपी के साथ मैदान में उतरी है. दोनों पार्टियां 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. बाकी सीटें इन दोनों पार्टियों ने अपने सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर तक है. राज्य में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. महाराष्ट्र में करीब 8.94 करोड़ मतदाता हैं.
महाराष्ट्र के साथ हरियाणा की 90 सीटों के लिए भी विधानसभा चुनाव होंगे. ओपिनियन पोल में आए आंकड़ों के मुताबिक हरियाणा में भी बीजेपी अपनी सत्ता बचाने में कामयाब होती दिख रही है. Haryana Assembly Election 2019 Opinion Poll: हरियाणा में बीजेपी की आंधी, जीत सकती है 90 में से 78 सीटें
जानिए दो राज्यों में कब-कब क्या होगा
महत्वपूर्ण तारीख चुनाव की घोषणा-21 सितंबर नोटिफिकेशन की तारीख- 27 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख - 4 अक्टूबर स्क्रूटनी की तारीख- 5 अक्टूबर नामांकन वापसी की तारीख- 7 अक्टूबर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन-19 अक्टूबर चुनाव की तारीख- 21 अक्टूबर मतगणना की तारीख- 24 अक्टूबर
NOTE: एबीपी न्यूज के लिए C- VOTER ने इन दोनों राज्यों में वोटरों का मूड जाना है. इस ओपिनियन पोल में हरियाणा के 3793 और महाराष्ट्र के 4855 लोगों की राय ली गई है. दोनों राज्यों में ओपिनियन पोल 1 सितंबर से 10 सितंबर के बीच किया गया है.