Maharashtra Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराष्ट्र के धुले में एक रैली को संबोधित करते हुए महा विकास अघाड़ी पर जमकर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे अपने पिता बाल ठाकरे के सिद्धांतों को भूल गए हैं. साथ ही विपक्ष महा विकास अघाड़ी गठबंधन को औरंगजेब फैन क्लब बताया.
अपने संबोधन में अमित शाह ने कहा "उद्धव ठाकरे उन पार्टियों के साथ गठबंधन में हैं जो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का विरोध कर रही थी. अघाड़ी (महा विकास अघाड़ी) केवल तुष्टिकरण करना चाहती है. सत्ता पाने के लिए उद्धव जी बालासाहेब ठाकरे के सभी सिद्धांतों को भूल गए हैं. उद्धव बाबू, आज आप किसके साथ बैठे हैं? आज आप उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने औरंगाबाद का नाम बदलने, राम मंदिर के निर्माण, आर्टिकल 370 को हटाने और पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का विरोध किया था.
'औरंगजेब का फैन क्लब है अघाड़ी'
शाह ने आगे कहा "महाराष्ट्र के लोगों के सामने दो स्पष्ट पक्ष हैं - अघाड़ी, जो औरंगजेब का फैन क्लब है और दूसरा महायुति है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के सिद्धांतों का पालन करता है. महायुति का मतलब विकास है और अघाड़ी का मतलब विनाश है.आपको तय करना है कि विकास करने वालों को सत्ता में लाना है या विनाश करने वालों को"
'2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत'
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में देश समृद्ध और सुरक्षित हुआ है.पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के समय भारत विश्व अर्थव्यवस्थाओं की सूची में 11वें स्थान पर था, लेकिन मोदी जी ने देश को पांचवें स्थान पर ला दिया. 2027 में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी". उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को याद रखना चाहिए कि भले ही उनकी "चौथी पीढ़ी" आ जाए, लेकिन मुसलमानों को आरक्षण कोटा नहीं मिलेगा जो एससी, एसटी और ओबीसी के लिए है.बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 नवंबर को होगा.जबकि नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें महाराष्ट्र चुनाव में किसे सपोर्ट करेंगे मौलाना सज्जाद नोमानी? कर दिया ये ऐलान