मुंबई: राष्ट्रीवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्न उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद सियासी गलियारों में हलचल और तेज़ हो गई. सभी केवल एक ही सवाल का उत्तर जानने की कोशिश में जुट गए कि आखिर अजित पवार ने विधयाक पद को क्यों त्याग दिया. वो भी तब जब राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है.


हालांकि अजित पवार के इस्तीफ़े के बाद सियासत भी तेज हो गई. बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बात चीत में 'परिवार के बीच पैदा आपसी मदभेद को इस्तीफ़े को कारण बता दिया.


गिरीश महाजन के मुताबिक वे खुद अजित पवार के इस फैसले से सख्ते में है. उनका कहना है, ''मैं हैरान हुं यह सुनकर के अजित पवार ने पार्टी से अपना नाता तोड़ दिया है. अजित पवार ने यह इस्तीफा तब दिया है जब राज्य में विधानसभा चुनाव शुरू होने वाले हैं. इस्तीफा सौपने का कारण क्या है ये स्पष्ट नहीं है. उनके परिवार को भी इस बात की जानकारी नहीं है कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया है.''


वही अजित पवार के इस्तीफे को लेकर महाजन ने सवाल भी उठाया कि इस तरह पद से इस्तीफ़ा देने से क्या होगा? क्या इस्तफ़ा देने के उनपर (अजित पवार) लगे आरोप ख़ारिज हो जाएंगे।.या फ़िर क्या ED अपनी कार्यवाही रोक देगा?


मुझे लगता है NCP में अभी जिस तरह के हालात हैं वो एक कारण हो सकता है. या फिर परिवार में आपसी कलह भी हो सकता है.


हाल ही हुए लोकसभा चुनाव के दौरान हमने देखा की इनके परिवार में कितना आपसी मदभेद था. शरद पवार को अपने पोते (पार्थ पवार) के लिए पीछे हटना पड़ा. पूरा परिवार चुनाव लड़ना चाहता था. आखिर एक परिवार से कितने लोग चुनाव लड़ते, लेकिन युवापीढ़ी मानती कहा है.


कौन भरोसा करेगा कि शरद पवार को ये मालूम नहीं था के अजित पवार इस्तीफा देंगे, लेकिन अगर वास्तव में उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी और अजित पवार ने उनसे इसके बारे में चर्चा नहीं की तो आप खूद ही आंकलन कर लीजिए के परिवार में मदभेद है.



PM मोदी को धमकी देने वाली पाकिस्तानी गायिका रबी पीरजादा को जाना होगा जेल, गिरफ्तारी वांरट जारी



DETAILS: महाराष्ट्र चुनाव में मुख्य मुद्दे क्या हैं और समाधान की उम्मीद किससे है?



जम्मू-कश्मीर: बटोट में NH 244 पर आतंकियों ने की बस रोकने की कोशिश, हुई गोलीबारी