Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र की राजनीति में मचा सियासी बवाल अभी भी जारी है. शिवसेना और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी में फूट के बाद कांग्रेस को लेकर भी इस तरह की बातें हो रही हैं. हाल ही में दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ प्रदेश के नेताओं की बैठक भी हुई है. इस बीच महाविकास अघाड़ी को परेशानी करने वाला एक सर्वे सामने आया है. महाराष्ट्र में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर किए गए सर्वे में एमवीए सरकार बनाने से काफी दूर नजर आ रही है.


2019 के चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा, लेकिन सीएम की कुर्सी को लेकर खींचतान के बाद दोनों अलग हो गए. तब शिवसेना ने कांग्रेस और एनसीपी के साथ हाथ मिलाया और उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बन गए. पिछले साल शिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट के 40 बागी विधायकों के बीजेपी से हाथ मिलाने के बाद एमवीए की सरकार गिर गई और एकनाथ शिंद सीएम बने. अब जो सर्वे सामने आया है उसके मुताबिक, एकनाथ शिंदे की शिवसेना और बीजेपी फिर से सरकार बना सकते हैं. सर्वे में गठबंधन डेढ़ सौ से ज्यादा सीटों पर जीतता नजर आ रहा है.


क्या कहते हैं आंकड़ें?
Zee News-MATRIZE ने एक सर्वे किया है, जिसके मुताबिक, बीजेपी-शिवसेना को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 165 से 185 तक सीटें मिल सकती हैं. वहीं, एमवीए सिर्फ 88 से 118 सीटों पर ही जीतती दिख रहा है. महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए 145 का आंकड़ा पार करना जरूरी है.


2019 के चुनाव में बीजेपी ने जीती थीं 105 सीटें
सर्वे के मुताबिक, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनर्माण सेना (मनसे) को 2 से 5 सीटें मिल सकती हैं और बाकी पार्टियां 22-28 सीटें जीत सकती हैं. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने 164 सीटों पर चुनाव लड़ा था, जिसमें से 105 सीटें जीती. वहीं, शिवसेना ने 126 पर चुनाव लड़ा और 56 पर जीत हासिल की. इसके अलावा एनसीपी ने 54, कांग्रेस ने 44 और अन्य दलों ने 29 सीटें जीती थीं. 


यह भी पढ़ें:


PM Modi France Visit: फ्रांस के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, राष्ट्रपति मैंक्रों के साथ करेंगे डिनर, जानें क्या है शेड्यूल