मुंबईः विजयादशमी के मौके पर मुंबई के शिवाजी पार्क में दशहरा रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस पर करारा हमला बोला. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने यह भी बताया कि क्यों उनकी पार्टी शिवसेना ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया. रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी को इशारे-इशारों में नसीहत भी दे डाली. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि शिवसैनिकों को धोखा देने की हिम्मत किसी को नहीं करनी चाहिए.


कांग्रेस पर बोला हमला


कांग्रेस पर हमला बोलते हुए और बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर ठाकरे ने कहा कि क्या शिवसेना को बीजेपी की बजाय कांग्रेस का समर्थन करना चाहिए था, जिसने आर्टिकल 370 को हटाने और राजद्रोह कानून का विरोध किया है.


राम मंदिर निर्माण के लिए बने कानून


अपने भाषण के दौरान शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि अयोध्या के विवादित स्थल पर राम मंदिर बनाने के लिए एक विशेष कानून की भी मांग की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आर्टिकल-370 के बाद अब सरकार का अगला एजेंडा 'समान नागरिक संहिता' होना चाहिए.


बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन वास्तविक


शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कहा, ''हमारा गठबंधन वास्तविक है, जबकि एसपी-बीएसपी ने केवल सत्ता के लालच में गठबंधन किया इसलिए लोगों ने उसे खारिज कर दिया.'' रैली के दौरान विपक्षियों पर हमलावर दिख रहे ठाकरे ने महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन पर भी निशाना साधा.


शिवसैनिकों से मांगी माफी


बीजेपी के साथ गठबंधन को जायज ठहराते हुए ठाकरे ने कहा, ''बीजेपी के साथ गठबंधन राज्य के हित में किया गया है. हमें कुछ समझौता करना था. मैं उन शिवसैनिकों से माफी मांगता हूं जिनकी सीट गठबंधन के सहयोगियों को गईं.''


शिवसैनिक किसी के सामने नहीं झुकते


इस दौरान ठाकरे उन अफवाहों को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि शिवसेना सीट बंटवारे पर बीजेपी के सामने झुक गई. उन्होंने कहा, ''शिवसेना छत्रपति शिवाजी महाराज और मराठी मानुष को छोड़कर किसी के आगे नहीं झुकती.''


उद्धव ठाकरे की मांग, अयोध्या में राम मंदिर के लिए विशेष कानून बने


डरपोक परवेज मुशर्रफ ने कारिगल का नाम लेकर भारत को धमकाया