एक्सप्लोरर
Advertisement
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस का EVM विरोध तेज, 755 मतदान केंद्रों पर EVM मशीनों के निरीक्षण की मांग
EVM Investigation: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों ने MVA को चौंका दिया जिन्होंने कम सीटें जीतीं. इसके बाद नेताओं ने EVM गिनती पर सवाल उठाते हुए मशीनों के निरीक्षण की मांग की.
Maharashtra Assembly Elections Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के अप्रत्याशित नतीजे महा विकास अघाड़ी की करारी हार नेताओं के गले नहीं उतर रही है. महा विकास अघाड़ी के तीनों प्रमुख दल मिलाकर इतनी सीट भी नहीं जुटा पाए की महाराष्ट्र को विधानसभा में विपक्ष का नेता मिल सके. MVA के प्रमुख दलों में उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT के 20, कांग्रेस के 16 और एनसीपी शरद पवार के 10 विधायक चुनकर आए. इस हार के बाद महा विकास अघाड़ी के नेता EVM को जिम्मेदार ठहरा रहे है.
विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राज्य भर में हारे हुए कई दिग्गज उम्मीदवारों ने EVM वीवीपैट मशीनों के निरीक्षण और सत्यापन के लिए आवेदन किया है क्योंकि कई लोगों को ईवीएम की गिनती पर संदेह है. ईवीएम-वीवीपैट मशीनों के निरीक्षण और सत्यापन के संबंध में चुनाव आयोग को राज्य भर से 104 उम्मीदवारों से आवेदन प्राप्त हुए जिसमें राज्य के 1,00,486 मतदान केंद्रों में से 755 मतदान केंद्रों पर EVM मशीनों के निरीक्षण की मांग की गई है. ठाणे जिले में सबसे ज्यादा 12 आवेदन प्राप्त हुए हैं. पुणे के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में 11 आवेदन प्राप्त हुए हैं. सत्यापन और निरीक्षण के लिए अन्य 137 ईवीएम मशीनें मांगी गई हैं.
31 जिलों के 95 विधानसभा क्षेत्रों से प्राप्त हुए आवेदन
चुनाव अधिकारी ने बताया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के सत्यापन और निरीक्षण के दौरान मशीन में डेटा को साफ किया जाता है और मॉक पोल आयोजित किया जाता है फिर सीयू यूनिट में डेटा और वीवीपैट मशीन में टिकट के आंकड़ों की जांच की जाती है. ईवीएम मशीन ठीक से काम कर रही है या नहीं इसकी भी जांच की जाती है. सिंधुदुर्ग, अमरावती, वर्धा, नंदुरबार, गढ़चिरौली से ईवीएम मशीन सत्यापन के संबंध में किसी भी तरह से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है इसके अलावा राज्य के 31 जिलों के 95 विधानसभा क्षेत्रों से आवेदन प्राप्त हुए हैं
नामी उम्मीदवार जिन्होंने चुनाव आयोग से आवेदन किया है?
राजन विचारे, माणिकराव ठाकरे, बालासाहेब थोराट, राजेश टोपे, शशिकांत शिंदे, शंकरराव गडाख, प्राजक्त तनपुरे, राहुल जगताप, नसीम खान, रमेश कोरगांवकर, क्षितिज ठाकुर, प्रशांत जगताप, राजन साल्वी, सुनील भुसारा, विनोद घोसालकर, दीपेश म्हात्रे, सुभाष भोईर, संदीप नाइक, रानी नीलेश लंके ऐसे कुल 104 उम्मीदवारों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के सत्यापन और निरीक्षण के लिए आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें: 'एक फेल सीएम से क्या आशा करेंगे?', संभल-अयोध्या और बांग्लादेश पर योगी आदित्यनाथ के बयान से भड़के चंद्रशेखर आजाद
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement