Maharashtra News: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शनिवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए. एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुंबई से 920 किलोमीटर दूर जिले के ग्यारहबत्ती वन क्षेत्र के धनोरा में शनिवार सुबह पुलिस की टीम के तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई.
अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार नक्सलियों ने पुलिस कर्मियों पर गोलीबारी की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने कहा, ‘‘अब तक हमें सूचना मिली है कि चार नक्सली मारे गए हैं.’’ उन्होंने कहा कि मुठभेड़ अब भी जारी है.
मुठभेड़ में C-60 कमांडर शामिल थे
मिली जानकारी के मुताबिक, इस मुठभेड़ में महाराष्ट्र पुलिस के C-60 कमांडर शामिल थे. वहीं, बीते गुरुवार पुलिस ने इस इलाके से 2 लाख के इनामी नक्सली मंगारु मांडवी को गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक, मंगारु के खिलाफ हत्या और पुलिस पर हमला करने के कई मामले दर्ज थे.
मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर हमला, कई जवान घायल
वहीं, इसके अलावा मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर आईडी हमले की खबर मिल रही है. बताया जा रहा है कि ये हमले असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर समेत कुछ जवान घायल हुए हैं. घटना मणिपुर के चुराचांदपुर जिले की बतायी जा रही है.
यह भी पढ़ें.