Coal Shortage: महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने गारंटी दी है कि उनके राज्य में कोयला संकट के चलते बिजली कटौती नहीं की जाएगी. हालांकि उन्होंने ये भी बताया कि महाराष्ट्र की डिमांड 17,500 से 18 हज़ार मेगावॉट की है, जो पीक पीरियड में 22 हज़ार तक जाती है. हमें 3500 से 4 हज़ार मेगावॉट बिजली की कमी है.
कोयले की कमी की वजह से बिजली कटौती की चर्चा के बीच नितिन राउत ने कहा, "एक मंत्री होने के नाते मैं इस बात की गांरटी देता हूं कि कोयले की कमी के चलते बिजली कटौती नहीं की जाएगी."
कितने रुपये यूनिट बिजली खरीद रही महाराष्ट्र सरकार?
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि सितंबर के आखिरी समय में पीक पीरियड में 20 रुपये प्रति यूनिट बिजली खरीदनी पड़ी थी. अब 16 से 17 रुपये में खरीदा जा रहा है. लेकिन इसका असर लोगों पर नहीं पड़ेगा. हम किसी प्रकार की बिजली कटौती नहीं करने वाले हैं. उन्होंने कहा, "कुछ कंपनियां ऐसी हैं, जिन्होंने हमारे साथ एग्रीमेंट किया, लेकिन हमें बिजली ना देते हुए उसे बाहर बेचा है. ऐसी कंपनियों को नोटिस भेजेंगे."
नितिन राउत ने कहा, "हम आयातित कोयला नहीं लेने वाले हैं और शायद केंद्र सरकार इसकी अनुमति भी नहीं देगी. नवंबर अंत तक इसी तरह के हालात रहेंगे."
Lakhimpur Kheri: प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस नेताओं को किसानों ने मंच पर आने नहीं दिया