Fake NCB Officers Busted: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का खौफ कितना है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि महाराष्ट्र के अकोला में एक गिरोह फर्जी एनसीबी अधिकारी बनकर ड्रग्स बेचने वाले अड्डों या पान- बीड़ी की दुकानों पर रेड करता था और वसूली करता था. महाराष्ट्र के अकोला जिले के दहिहंडा पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि चार शख्स गुरुवार को अकोला के अकोट तालुका के चोहोट्टा बाजार में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विभाग के अधिकारियों के रूप में घूम रहे थे. 


जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम छोटा बाजार गई और उन्हें हिरासत में लिया. इसके बाद जब उनसे गहन पूछताछ और तलाशी ली गई तो उनके कब्जे से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के कई फर्जी दस्तावेज, स्टांप, विजिटिंग कार्ड आदि बरामद हुए. जांच में अकोला के रहने वाले नदीशाह महबूब शाह (30) को एक नकली नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अधिकारी के रूप में पाया गया. इसके अलावा अचलपुर के रहने वाले एजाज शाह रहमान शाह (24), मोहसिक शाह महमूद शाह (23), आसिफ शाह बशीर शाह (28) भी इस गैंग का हिस्सा हैं. ये सभी फर्जी अधिकारी बनकर एक कार में गुटखा दुकानों या ड्रग्स मिलने वाली जगह पर फर्जी रेड करने जाते थे और दुकानदारों को डराकर वसूली करते थे. 


चारों व्यक्तियों को कर लिया गया है गिरफ्तार


जांच में अधिकारियों को पता चला कि एमएच 31 डीवी 4868 रजिस्ट्रेशन वाले नंबर की कार से यह आरोप को अंजाम दिया जाता है. आरोपी नदीम शाह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विभाग के अधिकारी के तौर पर काम करता था. इस बात की जानकारी करने के लिए एनसीबी ने ऑपरेशन चलाया, जिसमें उन्हें पता चला कि व्यक्ति नदीम शाह दीवान खुद को 2019 बैच के आईआरएस अधिकारी के रूप में झूठा दावा कर रहा था और आगे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, आरके पुरम नई दिल्ली में शामिल होने का दावा कर रहा था. नदीम शाह ने यह भी बताया की वर्ष 2019 में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के रूप में वो काम करता था और आगे दावा किया कि NCB के डिप्टी जोनल डायरेक्टर के पद पर उसे पदोन्नत किया गया. साथ ही उसके पास फर्जी विजिटिंग कार्ड, लेटर पैड, स्टांप आदि थे. NCB अधिकारी ने मुख्य आरोपी नदीम सहित उसके अन्य साथियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. इसके अलावा चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi Disqualified: राहुल की सदस्यता रद्द होते ही वायनाड उपचुनाव की सुगबुगाहट तेज, सितंबर में हो सकता है चुनाव