मुंबईः महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ फ़र्ज़ी वोटर का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. चुनाव आयोग ने कुछ दिन पहले ही बताया था कि राज्य में तकरीबन 2.16 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम चुनाव सूची से हटाए जा चुके है. कांग्रेस का कहना है कि अभी भी लाखों फर्जी वोटर राज्य में है और ये फर्जी वोटर बीजेपी और शिवसेना ने जुड़वाए हैं.
पिछले साल मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के दौरान फर्जी वोटर का मुद्दा जोरदार चर्चा में था. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर बहुत आक्रमक रही थी. भोपाल, जयपुर से लेकर दिल्ली तक फर्जी वोटरों के ऊपर खूब बयानबाज़ी देखने को मिली थी. अब महाराष्ट्र में भी फर्जी वोटर का मुद्दा तूल पकड़ रहा है.
कांग्रेस का आरोप है कि राज्य में 44 लाख फर्जी वोटर हैं. कांग्रेस ये मुद्दा बार-बार उठती है. लोकसभा चुनावों के दौरान भी कांग्रेस ने ये मुद्दा उठाया था तब भी कुछ नहीं हुआ था. पिछले दिनों 2 लाख से ज्यादा नाम सूची से हटाए गए फिर भी 40 लाख से ज्यादा फर्जी वोटर सूची में अभी भी है.
कांग्रेस सीधे तौर पर इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) शिवसेना को निशाने पर ले रही है. कांग्रेस इन दोनों पार्टियों को फर्जी वोटर जोड़ने का आरोपी बता रही है.
कांग्रेस के इस हमले पर बीजेपी के नेता कीरीट सोमैया कांग्रेस नेताओं की चुटकी ली. उन्होंने कहा कि ओपिनियन पोल में कांग्रेस की हार साफ दिख रही है. चुनाव परिणाम के बाद हार को देखकर बयानबाज़ी की तैयारी कांग्रेस नेताओं की तरफ से की जा रही है.
मायानगरी मुंबई में वृद्धजनों का अकेलापन ऐसे बांट रही है मुंबई पुलिस
Howdy Modi: कश्मीरी पंडितों के जख्मों पर पीएम मोदी का मरहम