नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुंबई में किसानों के जनसैलाब को जनता की ताकत का अद्भुत उदाहरण बताया. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से उनकी जायज मांगों को मांग लेने की आज अपील की. राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर कहा, ‘‘मुंबई में किसानों का जनसैलाब जनता की ताकत का अद्भुत उदाहरण है. कांग्रेस पार्टी केंद्र और राज्य सरकार के निष्ठुर रवैये के खिलाफ किसानों और आदिवासियों के संघर्ष में उनके साथ खड़ी है. प्रधानमंत्रीजी और मुख्यमंत्रीजी को अपने अहं को भूलकर उनकी जायज़ मांगों को मानना चाहिए.’’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री (फडणवीस) से अपील करता हूं कि वे अहंकार पर नहीं अड़ें और किसानों की जायज मांगों को पूरा किया जाए.’’ हजारों की संख्या में किसान एवं आदिवासियों का मार्च मुंबई पहुंचा है. इन किसानों को कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है.
किसान-सरकार में तकरार की वजह है स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट, जानें सब कुछ
महाराष्ट्र में आंदोलनरत किसानों से CM फडणवीस ने कहा- हम बातचीत के लिए तैयार