यवतमाल: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में 75 वर्षीय एक किसान ने कथित तौर पर आत्मदाह करके खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि फसल खराब होने और कर्ज की वजह से बुजुर्ग किसान ने आत्महत्या कर ली. एक हफ्ते पहले भी एक ऐसा मामला सामने आया था जहां फसल खराब होने की वजह से एक किसान ने खुदकुशी कर ली थी.


हालांकि स्थानीय पुलिस ने केवल अप्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज किया है और मामले की जांच की जा रही है. यह घटना दो दिन पहले उमरखेद तहसील के सवलेश्वर में हुई थी. पीड़ित के बेटे जी एम रावते ने बताया कि किसान माधव शंकर रावते ने अपने खेत में एक पेड़ के नीचे चिता जलाई और पेड़ पर चढ़ कर उसमें कूद गए.


बेटे ने दावा किया कि रावते के चार एकड़ में फैले खेत में लगी कपास की फसल कीड़ों के हमले के कारण नष्ट हो गयी और उन्हें केवल तीन क्विंटल फसल ही मिल पाई. उन्होंने बताया कि उनके पिता पर 60,000 रूपये का कर्ज बकाया था. बिटेरगांव थाना के एक अधिकारी ने बताया कि कथित खुदकुशी के सही कारण का अभी पता नहीं चल सका है और पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.