मुंबईः महाराष्ट्र में एक किसान ने ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के सामने जहर पीकर आत्महत्या की कोशिश की. किसान का नाम ईश्वर खारटे है. खारटे के दादा ने साल 1980 में बिजली कनेक्शन के लिए ऊर्जा विभाग को आवेदन दिया था. कई बार इस संबंध में अधिकारियों से मुलाकात भी की थी लेकिन, अधिकार नहीं सुन रहे थे.


घटना बुलढाना की है. यहां शनिवार को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने राज्य के ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले पहुंचे थे. तभी उनके समाने किसान ने जहर पी लिया.


आत्महत्या करने वाले किसान खारटे ने बताया, ''मेरे दादा ने बिजली कनेक्शन के लिए साल 1980 में आवेदन दिया था. अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं मिला है. मेरे लगातार प्रयास के बाद भी मुझे बिजली कनेक्शन नहीं मिल रहा था.''


किसान ने कहा, ''मैंने जिला प्रशासन को बता दिया था कि अगर मुझे बिजली कनेक्शन नहीं मिलता है तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. प्रशासन ने इस ओर तनिक भी ध्यान नहीं दिया. इसलिए, मैंने फैसला किया कि मंत्री के सामने ही जहर पीकर जान दे दूंगा.''


जहर पीने के बाद अधिकारियों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जहां इलाज जारी है. अब किसान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


दिल्ली में बारिश ने भीषण गर्मी से दी राहत, बिहार में लू ने ली 78 लोगों की जान


दिल्ली: सरबजीत की पिटाई पर संग्राम, दिल्ली पुलिस के रवैये पर उठे सवाल । जानिए पूरा मामला