मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई स्थित एक रिसर्च इंस्टीट्यूट में एक रसेल वाइपर सांप ने एक साथ 36 बच्चों को जन्म दिया है. मुंबई स्थित इस रिसर्च इंस्टीट्यूट में सांपों के ज़हर का काट बनाए जाने का काम होता है. वहां से मिली जानकारी के अनुसार सभी 36 बच्चे अच्छी हेल्थ में हैं.
सांप के एक साथ 36 बच्चों को जन्म देने के मामले पर बोलते हुए संस्था की डॉक्टर एन नाईक ने कहा कि सभी बच्चे और मां स्वस्थ हैं. उन्होंने आगे बताया कि आम तौर पर सांप की इस प्रजाती की मादा 20-30 बच्चों को जन्म देती है. लेकिन एक साथ 36 बच्चों को जन्म देने का ये अपनी तरह का अलग मामला है.
रसेल वाईपर बेहद ज़हरीले सांप होते हैं. ये मुख्य तौर पर भारत, चीन और ताइवान जैसे देशों में पाए जाते हैं. भारत में पाए जाने वाले चार सबसे ज़हरीले सांपों में इस प्रजाती के भी सांप शामिल हैं और भारत में सांप के काटने से हुई सबसे ज़्यादा मौतों में इनकी भी भूमिका प्रमुख है.