Maharashtra BJP Protest: मुंबई (Mumbai) के मलाड (Malad) मालवानी इलाके में एक खेल के मैदान का नाम टीपू सुल्तान (Tipu Sultan) रखने पर आज दिनभर मलाड इलाके में हंगामा बरपा रहा. बीजेपी (BJP) बजरंग दल और हिंदू संगठनों ने इस नाम का विरोध करते हुए भारी तादात में मलाड चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के जवानों ने हटाने की कोशिश की थोड़ा बल का प्रयोग किया और बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया.


दरअसल, महाराष्ट्र सरकार के पालक मंत्री असलम शेख (Aslam Sheikh) ने अपने इलाके में एक खेल के मैदान का जीर्णोद्धार करवाया और उसका नाम रखा गया टीपू सुल्तान. बीजेपी इस मैदान के नाम को लेकर लगातार विरोध कर रही है. आज इस मैदान का उद्घाटन करने पहुंचे असलम शेख ने इसका जवाब दिया.


उन्होंने कहा कि बीजेपी इस मैदान के नाम पर राजनीति कर रही है. मंत्री ने कहा कि जिस मैदान को कई सालों से लोग टीपू सुल्तान मैदान के नाम से ही जानते हों फिर उसका नाम दूसरा क्यों रखा जाए. असलम शेख ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस मैदान का नाम टीपू सुल्तान हो इसका प्रस्ताव बीजेपी के ही एक नगर सेवक ने महानगर पालिका में दिया था.


उन्होंने कहा कि इसी कारण इस मैदान का नाम टीपू सुल्तान मैदान रखा गया. उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी को इतना एतराज है तो वह अपने नगरसेवक पर कार्रवाई करे. असलम शेख ने कहा की बीएमसी के चुनाव भी नजदीक है इसलिए बीजेपी पर राजनीति चमका रही है जो कि खेल के नाम पर ठीक नहीं है.


फिलहाल, आज असलम शेख ने मलाड मालवानी इलाके में मौजूद इस टीपू सुल्तान मैदान का उद्घाटन किया और तमाम खिलाड़ियो ने यहां पर खेल खेलना भी शुरू कर दिया है. हालांकि, इस खेल के मैदान के नाम पर पक्ष और विपक्ष दोनों राजनीति का खेल खेलते नजर आ रहे हैं.


Photos: घोड़ा ‘विराट’ हुआ रिटायर, राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने प्यार से थपथपाकर दी विदाई


UP Election 2022: जाट समाज के करीब 250 नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक, जानें क्या है 'जाटलैंड' का गणित?